'हमारी इज्जत कितनी बढ़ गई है विदेश में…', महिमा चौधरी ने बांधे पीएम मोदी की तारीफों – ABP न्यूज़

Spread the love

Mahima Chaudhary Praised PM Modi: बॉलीवुड के कई सितारों को पीएम मोदी की वाहवाही करते देखा गया है. कंगना रनौत से लेकर अक्षय कुमार तक कई सितारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते नजर आए हैं. वहीं अब ‘परदेस’ फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने भी पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं. एक्ट्रेस ने उन्हें अपना इंस्पीरेशन बताया है और साथ ही ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ मिशन को लेकर बात की है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए महिमा चौधरी ने कहा, ‘बहुत अच्छे से देश चला रहे हैं, हमारी इज्जत कितनी बढ़ गई है विदेश में, सब इंडिया की तरफ इस तरह से देख रहे हैं जैसे हम लोग अमेरिकी की तरफ देखा करते थे. हमारे देश को एक आगे बढ़ता हुआ, इकोनॉमिकली स्ट्रॉन्ग, फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग और हमारे जो युवा हैं उनसे काफी उम्मीदें हैं. हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है.’
#WATCH | #Bollywood actress #MahimaChaudhary says, “PM #NarendraModi has done a good job, and our respect has increased in the world”

📹 ANI pic.twitter.com/dRoCiAIFQJ

महिमा ने पीएम मोदी को दिया इन चीजों का क्रेडिट
महिमा ने आगे कहा, ‘बाकी देशों में आप देखिए कितने झगड़े चल रहे हैं अपने पड़ोसी देशों से, चाहे वो रूस हो या कोई और देश हो. हमारे यहां शांति है और आप मन लगाकर अपना काम कर सकते हैं. तो ये बहुत बड़ी बात है और इन सब का क्रेडिट हमारे पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है. वो बहुत इंस्पीरेशनल हैं, जहां से वो आए हैं और जिस तरह से आगे बढ़े हैं, हर आदमी उनको देखकर यही सोचता है कि मैं भी कुछ बन सकता हूं और लोगों को इंस्पायर करने की बात मेरे हिसाब से बहुत कम लोगों में होती है.’ 
पीएम मोदी को बताया इंस्पीरेशन
महिमा चौधरी ने आगे पीएम मोदी को अपना इंस्पीरेशन बताया. उन्होंने कहा- ‘वो 24 घंटे काम करते हैं, बहुत बार जब मैं भी थक जाती हूं तो उन्हें ही अपना इंस्पीरेशन मानकर चलती हूं कि मैं तो घर चला रही हूं और वो एक देश चला रहे हैं, उनको कितनी दिक्कतें आती होंगी, वो तो हार नहीं मानते. मैं बहुत ट्रैवल करती हूं, जैसे आज बोध गया में हूं और छोटी-छोटी जगहें जाती हूं इवेंट्स में.’
‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ आंदोलन को लेकर कही ये बात
पीएम मोदी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ आंदोलन को लेकर बात करते हुए महिमा ने कहा, ‘वो एक स्लोगन था और उसने लोगों के सोचने का तरीका बदल दिया. वो बहुत कुछ कर सकते थे लेकिन उन्होंने एक स्लोगन से लोगों का मन बदला, लोगों की भावनाएं बदली, लोगों का एटिट्यूड बदला, खासकर छोटी जगहों पर, शहरों में तो लोग लड़कियों को पढ़ाते ही हैं, लेकिन अब गावों में अब लोग कह रहे हैं कि हमारी दो बेटियां हैं, यहीं हमारी उम्मीद हैं, इन्हीं को पढ़ाऊंगा-लिखाऊंगा, यहीं बाद में लड़कों की तरह मेरा ध्यान रखेंगी और ऐसा ही होना चाहिए.’
ये भी पढ़ें: जेल जाने के बाद सामने आया एल्विश यादव का पहला वीडियो, बेफिक्र होकर मुस्कुराते दिखे यूट्यूबर

source

Previous post कर्नाटक के कलबुर्गी में PM की चुनावी रैली: बोले- कांग्रेस कितने भी कपड़े बदले, लेकिन उसकी करतूतें नहीं बदलतीं – Dainik Bhaskar
Next post Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी चुनाव-2024, कब है पीएम मोदी के संसदीय सीट पर चुनाव, जानें शेड्यूल – ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *