Lok Sabha Election: दिल्ली में जेडीयू नेता पार्टी की संसदीय दल की बैठक सीएम नीतीश के आवास पर चल रही है. एनडीए सरकार की गठन को लेकर जेडीयू की तरफ से कई मांगों की बात सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार कई फॉर्मूला पर बात चल रही है. फॉर्मूला नंबर एक चार सांसद पर मंत्री बनाया जाए तो जेडीयू को तीन मंत्री बनेंगे. फार्मूला नंबर दो- अगर तीन सांसद पर मंत्री बनाए जाएंगे तो चार सांसद बन सकते हैं.आज NDA संसदीय दल की बड़ी बैठक…गठबंधन के सभी घटक दल होंगे शामिल….NDA शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम सहित कई पार्टियों के अध्यक्ष भी लेंगे हिस्सा…संसदीय दल की बैठक में एनडीए और जेडीयू को कितने मंत्रालय मिलेंगे ये साफ हो सकता है.