फिरोजपुर के गांव में ड्रोन हमला, जल रही थी लाइट; 3 जख्मी, करतारपुर कॉरिडोर के पास भी धमाका

Spread the love

पाकिस्तान ने शुक्रवार रात एक बार फिर से भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले किए। इन ड्रोन हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। हालांकि, पंजाब के फिरोजपुर के गांव खाई में पाकिस्तानी ड्रोन गिरने के कारण एक घर में आग लग गई। इस आग में एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलस गए, जिनको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पता चला है कि चार ड्रोन दागे गए थे। इसमें से दो को ​एयर ​डिफैंस सिस्टम ने मार गिराया लेकिन इस घर में लाइट जल रही थी तो उसी घर को निशाना बना कर दो ड्रोन दागे गए। इस हमले में घर में तुरंत आग लग गई और तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।

वहीं, पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के पास भी ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की है। यहां तेज धमाके की आवाज सुनी गई है। भारत-पाक के बीच बने जंग के हालात के बीच गुरदासपुर में कल प्रशासन ने टोटल ब्लैकआउट की घोषणा कर दी थी है। गुरदासपुर के डी.सी. ने बड़े आदेश जारी किए कि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे गुरदासपुर में ब्लैकआउट रहेगा। गुरदासपुर भी पाकिस्तान की सीमा से लगता हुआ जिला है। आशंका जताई जा रही थी कि पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर को निशाना बना सकता है, जो सच साबित हुई है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब के गुरदासपुर जिले में करतारपुर कॉरिडोर को भारत सरकार ने कल बंद कर दिया था। गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के आखिरी 18 साल बिताए थे। यही वजह है कि सिखों के लिए करतारपुर साहिब उनका एक प्रमुख धार्मिक और पवित्र स्थल है। करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर 2019 को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर खोला गया था। इस कॉरिडोर के जरिए भारतीय श्रद्धालु बिना वीजा के पूरे साल ऐतिहासिक गुरुद्वारे की यात्रा करते थे।

Previous post Operation Sindoor: प्रधानमंत्री की वैश्विक स्तर पर छवि और अधिक हुई मजबूत – Prabhat Khabar
Next post जम्मू, पठानकोट समेत कई शहरों में PAK हमले की कोशिश नाकाम, भारत ने मार गिराए ड्रोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *