अगली बार आइयेगा न…नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर क्या कहा ऐसा कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा, इंडिया गठबंधन… – News18 हिंदी

Spread the love

पटना. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. नरेंद्र मोदी को आज संसदीय दल का नेता चुना गया. पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में NDA घटक दलों की बैठक में पीएम मोदी के नाम का समर्थन किया गया. पीएम मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन जनता दल युनाइटेड के अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर प्रशंसा की और नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुएइस दौरान उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि आप आज ही प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ले लें.
नीतीश कुमार ने जेडीयू की तरफ से नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया. इसके बाद जब पीएम मोदी के एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने की बात कही तो सबसे अधिक तालियां बजीं. दरअसल, उन्होंने कहा,10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं. फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पूरे देश की सेवा है पूरा भरोसा है जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे, जो भी राज्य का है. हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार तो कुछ इधर-उधर की बातें कहकर कुछ सीटें जीतने में कामयाब हो गए, लेकिन अगली बार वे लोग पूरे तौर पर पराजित होंगे. आगे उन लोगों के लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. अगली बार वो सब हारेगा. हमें पूरा भरोसा है. ये सब बिना मतलब का बात गोल-मोल करके क्या किया है? उन लोगों ने आज तक कोई काम नहीं किया, कोई देश सेवा नहीं की. आपने इतनी सेवा की है.
नीतीश कुमार ने इशारों में बिहार के विकास के लिए विशेष ध्यान देने की बात भी कह दी. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी बचा हुआ है, वह इस टर्म में पूरा हो जाएगा. बिहार को सबसे पुराना इलाका बताते हुए नीतीश कुमार ने विशेष ध्यान देने की अपील की. नीतीश कुमार ने कहा हम लोग पूरी तरह से मोदी जी के साथ हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि आप जो भी चाहेंगे हम लोग लगे रहेंगे. नीतीश कुमार ने एनडीए की एकजुटता की बात करते हुए कहा कि बहुत अच्छे ढंग से सभी अपनी बात कर रहे हैं और सब लोग ठीक हैं. हम लोग मिलकर पूरा आपके साथ रहेंगे और आप पूरे देश को जितना आगे बढ़ाएंगे हम समर्थन करेंगे.
नीतीश कुमार ने कहा रविवार (9 जून) को शपथ ग्रहण का टाइम रखा गया है, लेकिन हमलोगों की इच्छा थी कि मेरा आग्रह यही है कि जब जल्दी से जल्दी शपथ ग्रहण हो जाए और आपका काम शुरू हो जाए. जितना तेजी से कम हो जाए बहुत अच्छा है. आगे भी बहुत अच्छा रहेगा. हम लोगों को इससे बड़ी खुशी होगी कि पूरे देश में इसका बहुत फायदा है.
नीतीश कुमार ने इधर-उधर कोई करना चाहता है तो कोई लाभ नहीं है. इसलिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं और आप के नेतृत्व में सब लोग काम करेंगे. आप सब लोग कितने खुश हैं. सभी पार्टी के लोग खुश हैं और हम उनका भी अभिनंदन करते हैं. हम सब लोग उनके साथ रहे एक साथ हो करके जो कुछ भी करेंगे उनकी बात को मानते हुए हम लोग आगे चलेंगे.
Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Pm narendra modi

अयोध्या से BJP की हार के बाद, मोदी सरकार पर स्वरा भास्कर ने कसा तंज, बोलीं- 'श्री राम का नाम बदनाम…'
दिल्ली की फिजाओं में घुल रही पहाड़ी व्यंजनों की महक, इन पांच जगहों को अपने लिस्ट में करें शामिल
सेब और अनार से भी महंगा है यह बेर जैसा दिखने वाला फल, खाते ही शरीर में आ जाती है तरो-ताजगी
MPPSC Result: जबलपुर के शिरीष दूसरे अटेम्प्ट में बने डिप्टी कलेक्टर, हासिल की 12वीं रैंक
जब मिलता है अपनों का साथ, तो कुछ ऐसे ही खिल उठते हैं चेहरे, आज की दिन की खास फोटो
आरती सिंह ने शेयर किया रोमांटिक फोटोशूट, पति संग किस करती आईं नजर, भड़के यूजर्स बोले-'डिलीट करो…'
हॉटस्टार की 6 ऐसी क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज, जहां डर से होगा आपका सामना, 1 भी एपिसोड नहीं कर पाएंगे स्किप
'फर्जी मारपीट' पर कंगना रनौत के बयान के बाद, 'थप्पड़ कांड' पर रवीना टंडन ने तोड़ी चुप्पी- 'गुंडागर्दी के खिलाफ…'
देश की सबसे रहस्यमयी गुफा, पाई जाती है अंधी मछली, 4 महीने नहीं आ पाएंगे टूरिस्ट, सामने आई बड़ी वजह

source

Previous post 'अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस से लेकर विकास तक…' एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने पर मोदी ने दिया भरोसा – Aaj Tak
Next post Lok Sabha Election Results 2024: फैजाबाद में BJP की हार से हताश हुए तो अयोध्या वालों को दीं गालियां! – ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *