Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा व असम जाएंगे। असम और ओडिशा को 79 हजार करोड़ की सौगात देंगे। अमेरिकी हवाई हमले में मिलिशिया के छह लड़ाके मारे गए हैं और चार अन्य घायल हो गए। एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या-क्या हैं बड़े इवेंट्स।
पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:
- पीएम मोदी आज दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (सीएलईए)-कामनवेल्थ अटार्नी और सॉलिसिटर जनरल कांफ्रेंस (सीएएसजीसी) 2024 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
- पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा व असम जाएंगे। वह ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 68,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास रखेंगे। इसके बाद पीएम असम में 11 हजार करोड़ रुपये की बहुआयामी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
- झारखंड में सियासी उलटफेर के बीच चम्पाई सोरेन ने शुक्रवार को राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। बता दें कि चम्पाई को सदन में बहुमत साबित करने के लिए पांच फरवरी का वक्त मिला है।
- हिमाचल प्रदेश में दो माह के लगातार सूखे के बाद दो दिनों में रिकॉर्ड तोड़ सामान्य से 322 प्रतिशत से 2638 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में दो दिनों में सामान्य से 797 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
- अमेरिकी सेना ने इराक और सीरिया में ईरानी बलों और तेहरान समर्थित मिलिशिया समूहों के खिलाफ हवाई हमले किए। शुक्रवार को सीरिया में अमेरिकी हवाई हमले में मिलिशिया के छह लड़ाके मारे गए हैं और चार अन्य घायल हो गए।
इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:
पढ़ें आज का दैनिक राशिफल
राशिफल के अनुसार, आज यानी 03 फरवरी 2024, शनिवार का दिन का सभी राशियों के लिए मिलाजुला रह सकता है। जहां कुछ राशियों के लिए आज का दिन कुछ बढ़िया रहेगा, तो वहीं, कुछ राशियों को परिवार और मित्रों से सहयोग मिलेगा।
ओडिशा-असम को 79 हजार करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी तीन व चार फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा व असम जाएंगे। वह आज ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 68,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास रखेंगे। इसके बाद पीएम असम में 11 हजार करोड़ रुपये की बहुआयामी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
कॉमनवेल्थ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (सीएलईए)-कामनवेल्थ अटार्नी और सॉलिसिटर जनरल कांफ्रेंस (सीएएसजीसी) 2024 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
CM बनने के बाद अब अग्निपरीक्षा की बारी
झारखंड में सियासी उलटफेर के बीच चम्पाई सोरेन ने शुक्रवार को राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ ही कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। चम्पाई को पांच फरवरी को सदन में बहुमत साबित करना है।
लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की नई वोटर लिस्ट तैयार
लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूची को तैयार किया जा रहा है। इसके लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने और संशोधित करने के लिए कुल 50 हजार 883 लोगों ने आवेदन किए थे। इनमें से सभी आवेदनों का सत्यापन कर लिया गया है जबकि दो हजार 821 आवेदन अब भी लंबित हैं।
अमेरिका ने सीरिया-इराक में ईरानी ठिकानों पर की भारी बमबारी
अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को इराक और सीरिया में ईरानी बलों और तेहरान समर्थित मिलिशिया समूहों के खिलाफ जवाबी हवाई हमले शुरू कर दिए। शुक्रवार को सीरिया में अमेरिकी हवाई हमले में मिलिशिया के छह लड़ाके मारे गए हैं और चार अन्य घायल हो गए।
वंदे भारत की तरह बनेंगी एक्सप्रेस ट्रेन
रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने का काम पिछले तीन वर्षों से तीनों रेल मंडलों में चल रहा है। वहीं गोंदिया से झारसुगुड़ा के बीच मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार 130 किलो मीटर प्रति घंटे करने की कवायद में रेलवे प्रशासन जुटा हुआ है ताकि रायपुर से होकर झारसुगड़ा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार वंदे भारत की तरह किया जा सके।
आयुष विभाग में 245 चयनित अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति
उत्तराखंड में लंबे समय से नियुक्ति की बाट जोह रहे आयुष चिकित्सकों का इंतजार अब समाप्त हो गया है। शासन ने 242 आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों, एक यूनानी, एक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा और एक प्रबंधक स्टेट फार्मेसी समेत कुल 245 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं।
हिमाचल में रिकॉर्ड तोड़ बरसात ने बढ़ाई मुश्किलें
हिमाचल प्रदेश में दो माह के लगातार सूखे के बाद दो दिनों में रिकॉर्ड तोड़ सामान्य से 322 प्रतिशत से 2638 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में दो दिनों में सामान्य से 797 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। इसी का परिणाम है कि जनवरी माह में सामान्य से 98 प्रतिशत कम वर्षा के बावजूद अब ये सामान्य से 54 प्रतिशत कम पर पहुंच गई है।
गन्ने की फसल के लिए कारगर साबित होगी AI तकनीक
गन्ने की खेती में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग को बढावा दिया जाएगा। इससे गन्ना किसानों को संभावित कीट हमलों के पूर्वानुमान, फसलों के स्वास्थ्य की निगरानी, मौसम पूर्वानुमान, उचित जल संचरण, सिंचाई में स्वचालन तकनीक, ड्रोन, मिट्टी के नमूने, डेटा विश्लेषण और फसल रोपण सहित विभिन्न कार्यों में तकनीकी सहायता मिल सकेगी।
एम्स में नए ओपीडी ब्लॉक का होगा विस्तार
देश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान एम्स के नए ओपीडी ब्लॉक का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए मस्जिद मोठ स्थित वर्तमान नए ओपीडी ब्लॉक के पास ओपीडी के लिए नया बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एम्स को इसकी स्वीकृति मिल गई है।
फेस्टिवल धमाका फ्लैट स्कीम का दूसरा चरण होगा शुरू
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की फेस्टिवल धमाका आवासीय योजना के तहत दूसरा चरण सात फरवरी से शुरू होगा। यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। सात फरवरी को सुबह 11 बजे से लोग अपने फ्लैट बुक करवा सकेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जाना जगद्गुरु रामभद्राचार्य का हाल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जाना जगद्गुरु रामभद्राचार्य का हाल
हाथरस में राम कथा कर रहे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें देर रात एयर एंबुलेंस से दून ले जाया गया। जहां उन्हें सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर उनका हाल जाना।
रवि शास्त्री ने बल्लेबाज के खराब प्रदर्शन पर दी चेतावनी
बल्ले के साथ शुभमन गिल की निराशाजनक फॉर्म जारी है। इसे लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने गिल को चेतवानी दी है। रवि शास्त्री ने कहा ने कहा कि अपने खेल में सुधार करें नहीं तो चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी तैयार बैठे हैं।
और आखिर में पढ़िए हमारा संपादकीय
पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार द्वारा किए गए संरचनात्मक सुधारों के अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले सकारात्मक परिणामों का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में 2047 तक देश को विकसित बनाने की एक दीर्घकालिक योजना का रोडमैप प्रस्तुत किया है। वैश्विक आार्थिक चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों और मुद्रास्फीति के दबावों जैसी तात्कालिक चुनौतियों के बीच भी वित्त मंत्री राजकोषीय घाटे को 5.8 प्रतिशत तक संतुलित करने, पूंजीगत व्यय को प्राथमिकता देने, हरित और समावेशी विकास पर बल देने में सफल रही हैं।