Aaj Ka Mausam: यूपी के कई जनपदों में हवा के साथ बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत | News Track in… – Newstrack

Spread the love

Aaj Ka Mausam 31 March 2024: उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है। पिछले कई दिनों से गर्मी अपना सितम दिखाने लगी थी, हालांकि गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। शनिवार (30 मार्च) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई जनपदों में तेज हवा के साथ हल्की-फुल्की बारिश हुई है। आज (31 मार्च) भी कई जनपदों में हवा के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम ये बदलाव मध्य भारत में अवस्थित प्रति चक्रवात के कारण अरब सागर से आने वाली नमी के कारण देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में आज (31 मार्च) अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, 01 और 02 अप्रैल को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है। आने वाले दिनों में गर्मी और सताएगी, इस बार अप्रैल और मई में पिछले साल की अपेक्षा अधिक गर्मी देखने को मिलेगी। अभी मार्च में ही मौसम ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री से अधिक देखने को मिला है, आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होना तय है।

मौसम विज्ञान ने बताया कि बुंदेलखंड समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की हवा के बादलों की लुकाछिपी देखने को मिल सकती है। वहीं, कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश भी होने की संभावना है। ऐसे में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम करवट ले रहा है, जिसके चलते बांदा, झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, सुलतानपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर सहित आसपास के इलाकों गरज और बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

प्रदेश में हवा के साथ बारिश और बादलों की लुकाछिपी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, इससे आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। मौसम बदलने से राजधानी लखनऊ के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, अप्रैल के पहले सप्ताह से धूप तेज निकलेगी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।

Content Writer
वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

source

Previous post Loksabha election 2024: कौन है वो हुकुम का इक्का? जिसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में उतारेगी कांग्रेस – Aaj Tak
Next post मुख्तार अंसारी के खौफ से मुझे किराए पर घर तक नहीं देता था कोई, प्राइवेट जॉब तक चली जाती थी…माफिया से LMG बरामद करने वाले पूर्व DSP ने सुनाई दर्दभरी आपबीती – Aaj Tak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *