click this icon for latest updates
Published: March 31, 2024 2:44 PM IST
By Farha Fatima
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी होंगे. देश की राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. हर पार्टी अपने कैंडिडेट को जिताने की पुरजोर कोशिश में हैं. आइए जानते हैं भोपाल सीट (Bhopal Lok Sabha Seat) का इतिहास क्या है, इस बार यहां किसका है बोलबाला, कौन सी पार्टी यहां रही है विजेता.
मध्य प्रदेश के बेहद खूबसूरत शहरों में शुमार भोपाल सीट में आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. जिनमें बैरसिया, भोपाल उत्तर, नरेला, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य, गोविंदपुरा, हुजूर और सीहोर शामिल हैं. यह निर्वाचन क्षेत्र सामान्य सीट है. यह सीट अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित नहीं है.
इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस मेन पार्टी हैं. भाजपा के सुशील चंद्र वर्मा ने 1989, 1991, 1996 और 1998 में चार बार भोपाल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी 1999 में एक बार सीट जीती थी. यह सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है क्योंकि 1989 के बाद से BJP कभी यहां से चुनाव नहीं हारी है.
भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से आलोक शर्मा को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने अभी तक यहां से अपने उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया है. चुनाव से पहले आत्मविश्वास जताते हुए भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा ने कहा, “यहां लाभार्थी हमें बता रहे हैं कि उन्हें सरकार से खाद्य सब्सिडी और पक्के मकान जैसे कई लाभ मिले हैं. जनता खुद कह रही है, ‘फिर एक बार मोदी सरकार’.
भाजपा ने भोपाल से मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह को इस बार टिकट नहीं दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर 3,64,822 से अधिक वोटों के अंतर से भारी जीत दर्ज की थी. प्रज्ञा सिंह को 8,66,482 वोट मिले थे, दिग्विजय सिंह को 5,01,660 वोट मिले थे. 2014 में जब भाजपा केंद्र में सत्ता में लौटी, तो उसके उम्मीदवार आलोक संजर ने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी पीसी शर्मा पर जीत दर्ज की थी.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल सीट पर 21,42,861 मतदाता थे. इनमें से 11,21,754 पुरुष मतदाता और 10,20,924 महिला मतदाता थीं. 183 मतदाता तीसरे जेंडर के थे. निर्वाचन क्षेत्र में 1,718 पोस्टल वोट थे.
साध्वी प्रज्ञा (भापजा): 2019
आलोक संजर (भाजपा): 2014
कैलाश जोशी (भाजपा): 2009
कैलाश जोशी (भाजपा): 2004
उमा भारती (भाजपा): 1999
सुशील चंद्र वर्मा (भाजपा): 1998
सुशील चंद्र वर्मा (भाजपा): 1996
सुशील चंद्र वर्मा (भाजपा): 1991
सुशील चंद्र वर्मा (भाजपा): 1989
केएन प्रधान (कांग्रेस): 1984
शंकर दयाल शर्मा (कांग्रेस): 1980
आरिफ बेग (बीएलडी): 1977
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Bhopal Lok Sabha Election 2024: भोपाल लोकसभा सीट पर खिला रहेगा कमल, या लड़खड़ाएंगी जड़ें, जानें- समीकरण
MP के पूर्व CM कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा से दाखिल किया नामांकन, बोले- जनता पर पूरा भरोसा
MP के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाने से फैली आग, 13 पुजारी और सेवक झुलसे; इलाज जारी
भोजशाला-कमल मौला मस्जिद कॉम्पलेक्स का सर्वे शुरू, मुस्लिम पक्ष की याचिका तुरंत सुनने से SC का इनकार
Bhojshala Survey: धार भोजशाला में कल से शुरू होगा ASI सर्वे, हाईकोर्ट ने दिया था आदेश
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.