PM मोदी मेरठ से करेंगे 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद, 2014-19 में भी जाटलैंड से ही की थी शुरुआत; जानिए क्या है रणनीति – Jansatta

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा कई मायनों में खास होगी। पीएम मोदी मेरठ की जनसभा के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए भी भाजपा के प्रचार अभियान का शंखनाद पीएम मोदी ने मेरठ में रैली के जरिए ही किया था।
अहम बात यह होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी भी साथ होंगे। पीएम मोदी अपनी मेरठ की रैली के जरिए गाजियाबाद, कैराना, बुलंदशहर, सहारनपुर, बागपत लोकसभा क्षेत्र समेत पूरे जाटलैंड को साधेंगे। पीएम मोदी के साथ मंच पर भाजपा के सहयोगी दलों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मंच पर मौजूद होंगे। पीएम मोदी की जनसभा मेरठ के मोदीपुरम में होगी, जहां पर बीजेपी को 3 लाख की भीड़ आने की उम्मीद है। इसके लिए 25000 कुर्सियां भी लगवाई गई है।
रैली से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, “बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार ने अपने कामकाज से देशभर के मेरे परिवारजनों की आकांक्षाओं को नई उड़ान दी है। इसे और गति प्रदान करने के लिए देशवासियों ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा-एनडीए के साथ जाने का मन बना लिया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज दोपहर बाद करीब 3.30 बजे जनता-जनार्दन से आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा।”
बीजेपी ने मेरठ लोकसभा क्षेत्र से अपने वर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पर रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने प्रचार भी शुरू कर दिया गया है।
शनिवार को ही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका जिक्र भी अपनी जनसभा में कर सकते हैं। प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रैली स्थल से 8 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पतंग या गुब्बारे उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि बिजनौर, मुजफ्फरनगर, कैराना लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

source

Previous post UP News Live Updates: संजीव बालियान के काफिले में गाड़ियों में तोड़फोड़ – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
Next post Loksabha Election 2024: 2 अप्रैल को रुद्रपुर में गरजेंगे पीएम मोदी, जेपी नड्डा इन 3 जगहों पर करेंगे जनसभा – Zee News Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *