SRH vs GT Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी छक्कों की बारिश? जानें- गुजरात vs हैदराबाद मैच की पिच – India.com हिंदी

Spread the love

click this icon for latest updates

Updated: March 31, 2024 7:21 AM IST
By Ezaz Ahmad | Edited by Ezaz Ahmad
SRH vs GT Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में आज यानी के रविवार, 31 मार्च को दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मैच में मेजबान गुजरात टाइटंस की टीम अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs GT IPL 2024) की मेजबानी करेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होने वाले इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद की कोशिश अपनी विजयी लय जारी रखने की होगी.

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट पर 277 रन का आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला था. हैदराबाद ने ये स्कोर अपने घर- राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बनाए थे जबकि अब उसे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है, जहां गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उसके बल्लेबाज इस पिच पर कैसी बैटिंग करते हैं.
IPL 2024 Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगाई 5 स्थानों की लंबी छलांग, टॉप-4 में इन चार टीमों का कब्जा


2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने हार के साथ लीग के 17वें सीजन की शुरुआत की थी जब उसे दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार रन से हराया था. लेकिन इसके बाद टीम ने वापसी की और मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर अपनी विजयी वापसी कर ली. एसआरएच की टीम अभी आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में चौथे नंबर पर है.
वहीं, दूसरी तरफ 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को मात देकर आईपीएल 2024 का विजयी आगाज किया था, लेकिन टीम को अपने दूसरे मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 63 रनों के करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस अभी दो मैचों में एक जीत और एक हार के बाद दो अंक लेकर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है.
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाला मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी और काली मिट्टी वाली दोनों मिट्टी से बनी है. काली मट्टी वाली पिच तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती हैं क्योंकि वे उछाल प्रदान करती हैं. वहीं, लाल मिट्टी वाली पिच स्पिनरों को ज्यादा मदद करती है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच की बात करें तो यहां पर हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. लेकिन गेंदबाजों को भी खेल से बाहर नहीं किया जा सकता है.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 28 मैच खेले गए हैं. इसमें से 14 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीते हैं जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने भी इतने ही मैचों में जीत दर्ज की है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 175 के करीब रहता है. गुजरात टाइटंस ने इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सात में जीत और चार में हार मिली है.
अहमदाबाद में मैच वाले दिन यानी के रविवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है. यहां का तापमान 37 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.
स्क्वॉड:
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र यादव, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन, वानिंदु हसरंगा, अनमोलप्रीत सिंह, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन, साई सुदर्शन, शरथ बीआर, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार, केन विलियमसन, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, मैथ्यू वेड.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
GT vs SRH Playing 11 Prediction: गुजरात बनाम हैदराबाद के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग-11
SRH vs GT Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी छक्कों की बारिश? जानें- गुजरात vs हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट और वेदर अपडेट
आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल: लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगाई 5 स्थानों की लंबी छलांग, टॉप-4 में इन चार टीमों का कब्जा
LSG vs PBKS IPL 2024: मयंक यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया
कौन हैं मयंक यादव? लखनऊ सुपर जायंट्स के डेब्यूटेंट ने फेंकी 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

source

Previous post लोकसभा चुनाव 2024 : जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने दी 6 गारंटी, पत्नी सुनीता ने महारैली में पढ़कर सुनाई – NDTV India
Next post पीएम मोदी आज मेरठ रैली में फूंकेंगे चुनावी बिगुल, मंच पर साथ होंगे जयंत चौधरी और 'राम' – News18 हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *