Lok Sabha Election 2024 News Live: कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट से PM मोदी की तस्वीर हटी – The Lallantop

Spread the love

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को शहादत अपनी मां इंदिरा गांधी से विरासत में मिली थी. पीएम को इसकी समझ नहीं है.
 
दिल्ली महिला आयोग की 223 नहीं बल्कि 52 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है. ये सफाई दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) की ओर से आई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक WCD विभाग ने बताया कि जून 2017 की एक कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली महिला आयोग में 'अवैध' रूप से नियुक्त संविदा (contractual) कर्मचारियों को हटा दिया गया है.
Delhi | Women & Child Development (WCD) Department has terminated the services of 52 illegally appointed contractual employees of Delhi Commission for Women (DCW), on the basis of a report submitted by a Committee in June 2017: Deputy Director, Women & Child Development…
दरअसल, पहले खबर आई थी कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) की 223 कर्मचारियों को हटाने की मंजूरी दी है. इस खबर के बाद से ही दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने हल्ला बोल दिया था. उन्होंने उपराज्यपाल के आदेश को 'तुगलकी फरमान' बताया था.
स्वाति मालीवाल ने X पर पोस्ट किया था,
"LG साहब ने DCW के सारे कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ को हटाने का एक तुगलकी फरमान जारी किया है. आज महिला आयोग में कुल 90 स्टाफ है जिसमें सिर्फ 8 लोग सरकार द्वारा दिए गए हैं, बाकी सब 3-3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. अगर सब कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ हटा दिए जाएंगे, तो महिला आयोग पर ताला लग जाएगा. ऐसा क्यों कर रहे हैं ये लोग? खून पसीने से बनी है ये संस्था. उसको स्टाफ और सरंक्षण देने की जगह आप जड़ से खत्म कर रहे हो?
मेरे जीते जी मैं महिला आयोग बंद नहीं होने दूंगी. मुझे जेल में डाल दो, महिलाओं पर मत जुल्म करो!"
LG साहब ने DCW के सारे कॉंट्रैक्ट स्टाफ को हटाने का एक तुग़लकी फ़रमान जारी किया है। आज महिला आयोग में कुल 90 स्टाफ है जिसमें सिर्फ़ 8 लोग सरकार द्वारा दिये गये हैं, बाक़ी सब 3 – 3 महीने के कॉंट्रैक्ट पे हैं। अगर सब कॉंट्रैक्ट स्टाफ हटा दिया जाएगा, तो महिला आयोग पे ताला लग जाएगा।…
खबर थी कि दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) की ओर से दिल्ली महिला आयोग की 223 संविदा कर्मियों की बर्खास्तगी का आदेश दिया गया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक बाद में WCD के अधिकारी ने साफ किया कि 223 पद 'अवैध' रूप से बनाए गए थे, लेकिन केवल 52 कर्मचारियों को काम पर रखा गया था. बाकी के पद खाली रह गए थे.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का AI जनरेटेड डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में यूपी STF ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यूपी पुलिस ने X पर इसकी जानकारी दी है.
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का एआई जनरेटेड डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर भ्रामक तथ्य फ़ैलाने वाले अभियुक्त श्याम गुप्ता को दिनांक 02.05.2024 को @uppstf नोएडा यूनिट द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना प्रसारित करना दंडनीय अपराध है और… pic.twitter.com/VwJW1D48ix
पुलिस के मुताबिक CM योगी का फेक वीडियो अपलोड कर भ्रामक तथ्य फैलाने वाले आरोपी श्याम गुप्ता को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में वो गाजा जैसे हमास-नियंत्रित आतंकवादी केंद्रों से हजारों शरणार्थियों को अमेरिका नहीं लाएंगे. उन्होंने कहा,
"संयुक्त राज्य अमेरिका में जिहाद की आवश्यकता नहीं है. हमें अपने महान रहे शहरों को आतंकवाद का अड्डा बनाने की आवश्यकता नहीं है. मै शरणार्थियों के प्रवेश को निलंबित कर रहा हूं और आतंकवादियों को हमारे देश से बाहर रख रहा हूं, जैसा कि मैंने पहले किया था."
प्रज्वल रेवन्ना मामले के बाद कर्नाटक के एक राजनेता के बेटे ने स्टे ऑर्डर की मांग करते हुए अदालत का रुख किया है. कर्नाटक के पूर्व बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा के बेटे केई कांतेश ने बेंगलुरु सिटी कोर्ट से मीडिया के खिलाफ ‘निषेधाज्ञा आदेश’ की मांग की है. उन्होंने मांग की है कि ऐसे किसी भी वीडियो को प्रकाशित ना किया जाए जो उनके लिए अपमानजनक हो.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को शहादत अपनी मां इंदिरा गांधी से विरासत में मिली थी. पीएम को इसकी समझ नहीं है.
 
दिल्ली महिला आयोग की 223 नहीं बल्कि 52 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है. ये सफाई दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) की ओर से आई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक WCD विभाग ने बताया कि जून 2017 की एक कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली महिला आयोग में 'अवैध' रूप से नियुक्त संविदा (contractual) कर्मचारियों को हटा दिया गया है.
Delhi | Women & Child Development (WCD) Department has terminated the services of 52 illegally appointed contractual employees of Delhi Commission for Women (DCW), on the basis of a report submitted by a Committee in June 2017: Deputy Director, Women & Child Development…
दरअसल, पहले खबर आई थी कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) की 223 कर्मचारियों को हटाने की मंजूरी दी है. इस खबर के बाद से ही दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने हल्ला बोल दिया था. उन्होंने उपराज्यपाल के आदेश को 'तुगलकी फरमान' बताया था.
स्वाति मालीवाल ने X पर पोस्ट किया था,
"LG साहब ने DCW के सारे कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ को हटाने का एक तुगलकी फरमान जारी किया है. आज महिला आयोग में कुल 90 स्टाफ है जिसमें सिर्फ 8 लोग सरकार द्वारा दिए गए हैं, बाकी सब 3-3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. अगर सब कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ हटा दिए जाएंगे, तो महिला आयोग पर ताला लग जाएगा. ऐसा क्यों कर रहे हैं ये लोग? खून पसीने से बनी है ये संस्था. उसको स्टाफ और सरंक्षण देने की जगह आप जड़ से खत्म कर रहे हो?
मेरे जीते जी मैं महिला आयोग बंद नहीं होने दूंगी. मुझे जेल में डाल दो, महिलाओं पर मत जुल्म करो!"
LG साहब ने DCW के सारे कॉंट्रैक्ट स्टाफ को हटाने का एक तुग़लकी फ़रमान जारी किया है। आज महिला आयोग में कुल 90 स्टाफ है जिसमें सिर्फ़ 8 लोग सरकार द्वारा दिये गये हैं, बाक़ी सब 3 – 3 महीने के कॉंट्रैक्ट पे हैं। अगर सब कॉंट्रैक्ट स्टाफ हटा दिया जाएगा, तो महिला आयोग पे ताला लग जाएगा।…
खबर थी कि दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) की ओर से दिल्ली महिला आयोग की 223 संविदा कर्मियों की बर्खास्तगी का आदेश दिया गया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक बाद में WCD के अधिकारी ने साफ किया कि 223 पद 'अवैध' रूप से बनाए गए थे, लेकिन केवल 52 कर्मचारियों को काम पर रखा गया था. बाकी के पद खाली रह गए थे.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का AI जनरेटेड डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में यूपी STF ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यूपी पुलिस ने X पर इसकी जानकारी दी है.
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का एआई जनरेटेड डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर भ्रामक तथ्य फ़ैलाने वाले अभियुक्त श्याम गुप्ता को दिनांक 02.05.2024 को @uppstf नोएडा यूनिट द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना प्रसारित करना दंडनीय अपराध है और… pic.twitter.com/VwJW1D48ix
पुलिस के मुताबिक CM योगी का फेक वीडियो अपलोड कर भ्रामक तथ्य फैलाने वाले आरोपी श्याम गुप्ता को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में वो गाजा जैसे हमास-नियंत्रित आतंकवादी केंद्रों से हजारों शरणार्थियों को अमेरिका नहीं लाएंगे. उन्होंने कहा,
"संयुक्त राज्य अमेरिका में जिहाद की आवश्यकता नहीं है. हमें अपने महान रहे शहरों को आतंकवाद का अड्डा बनाने की आवश्यकता नहीं है. मै शरणार्थियों के प्रवेश को निलंबित कर रहा हूं और आतंकवादियों को हमारे देश से बाहर रख रहा हूं, जैसा कि मैंने पहले किया था."
प्रज्वल रेवन्ना मामले के बाद कर्नाटक के एक राजनेता के बेटे ने स्टे ऑर्डर की मांग करते हुए अदालत का रुख किया है. कर्नाटक के पूर्व बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा के बेटे केई कांतेश ने बेंगलुरु सिटी कोर्ट से मीडिया के खिलाफ ‘निषेधाज्ञा आदेश’ की मांग की है. उन्होंने मांग की है कि ऐसे किसी भी वीडियो को प्रकाशित ना किया जाए जो उनके लिए अपमानजनक हो.
© 2024 LALLANTOP. All rights reserved.
© 2024 LALLANTOP. All rights reserved.
Advertisement

source

Previous post इन्‍होंने मेरे गृह मंत्री को भी जेल में डाल दिया था… PM मोदी ने याद किया वो पल और पूछा- फिर वो क्‍यों हार… – News18 हिंदी
Next post Lok Sabha Election 2024: प्रियंका गांधी का इस लोकसभा क्षेत्र में तीन मई को रोड शो, लेकिन बदला गया रूट – अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *