Ghaziabad News: दबंगों ने किशोर को मारी गोली, मां और भाई को पीट-पीट कर किया घायल | News Track in Hindi – Newstrack

Spread the love

Ghaziabad News (Pic: Newstrack)
Ghaziabad News: मुरादनगर की ईदगाह कॉलोनी में मामूली बात को लेकर दबंगों ने किशोर को गोली मारकर घायल कर दिया साथ ही एक महिला सहित युवक को पीट-पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि यदि स्थानीय पुलिस उनकी शिकायत पर समय रहते कार्रवाई करती तो शायद उनके गोली ना लगती। ईदगाह कॉलोनी निवासी चांद और उसका भाई शाहरुख ईदगाह के पीछे खेतों में जा रहे थे। उस समय परवेज खान और फैसल ने आकर दोनों को रोक लिया और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। दोनों ने इसकी शिकायत लोक दल नेता असलम खान से की।

इसी बात से रंजिश रखते हुए फैसल और परवेज ने दोनों ने मिलकर चांद और शाहरुख को रास्ते में रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। गाली का विरोध करने पर परवेज और फैसल ने मिलकर चांद के हाथ में गोली मारकर घायल कर दिया। चांद को बचाने के लिए उसका भाई शाहरुख और मां शमा परवीन छुड़ाने के लिए बीच में आए तो दबंगों ने उन दोनों के साथ भी लाठी डंडों से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
शाहरुख और चांद का आरोप है कि तीन दिन पूर्व मारपीट की तहरीर उन्होंने चामुंडा पुलिस चौकी प्रभारी योगेश सिरोही को दी थी। लेकिन चौकी प्रभारी ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनके ऊपर फैसले का दबाव बनाया था और तीन दिन बाद भी उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। यदि चामुंडा चौकी प्रभारी तीन दिन पूर्व दबंग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लेते तो आज उनके गोली न लगती। पुलिस की लापरवाही और निष्क्रियता के चलते दबंग के हौसले बुलंद है। गोली लगने की सूचना पर एसीपी मसूरी नरेश कुमार और थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ की। एसीपी का कहना है कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला संदिग्ध लग रहा है।
Content Writer
मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

source

Previous post लालू यादव का प्रधानमंत्री पर हमला, दो चरण के चुनाव का जिक्र किया, PM मोदी के लिए – ABP न्यूज़
Next post Opinion Poll 2024: लोकसभा चुनाव में INDIA को मिलेगी कितनी सीटें..सर्वे से जानिए | ABP News – ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *