7 मई को बीजेपी को भारी बहुमत से जिताना है…, अखिलेश यादव के सामने शिवपाल ने कर दिया ऐलान, जानिए क्या है पूरा मसला – Jansatta

Spread the love

Mainpuri Lok Sabha Chunav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सार्वजानिक मंच से खुले तौर पर आम कार्यकर्ताओं से बीजेपी को जिताने की अपील की है। दरअसल, जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के रायनगरमें इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान शिवपाल सिंह यादव की जुबान फिसल गई। इस दौरान वो सपा को जिताने की अपील की जगह बीजेपी को जिताने की अपील कर गए। जिसको लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।
मंच से अपने संबोधन के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश को सुनाना है और आप लोगों को सुनना है। 7 मई को भारतीय जनता पार्टी को बहुत भारी मार्जन से जिताना है। शिवपाल सिंह यादव के संबोधन को सुनकर लग रहा है कि मानो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने अंदरुनी रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। इस दौरान मंच पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।
हालांकि, शिवपाल ने तुरंत अपनी गलती को सुधारा। इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। शिवपाल ने कहा कि आज देश तानाशाही की ओर है। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हमें बेचारा बता रहे थे, जबकि हमारे पास कौन-कौन सा पद नहीं रहा। जिला पंचायत अध्यक्ष रहे, दो बार मंत्री रहे, छह बार विधायक रहे, प्रदेश को चलाया है। कोई काम रुकता था क्या? आज कहीं सिफारिश कर दें तो मुसीबत और बढ़ जाती है। जब हम मंत्री थे, हमारे पास बिजली विभाग भी था और जो गरीब लोग कटिया भी डाल लेते थे, कनेक्शन नहीं था, उन पर कभी जुर्माना नहीं लगा।
इस दौरान मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने भी मंच से निशाना साधा। डिंपल ने कहा कि वर्तमान में देश का संविधान खतरे में है।
शिवपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अबकी बार डिंपल यादव 1 लाख 51 हजार वोटों से जीतेंगी। मैनपुरी नेताजी मुलायम सिंह की कर्मभूमि है। वहीं डिंपल यादव ने फ्री राशन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में सरकार बाजरा बांट रही हैं। यह सरकार की विफलता है, चावल हटाया, तेल हटाया, चीनी हटाई है। उन्होंने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह धरती पुत्र कहलाए। डिंपल ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने यहीं से समाजवाद की विचारधारा शुरू की थी। यह नेताजी की कर्मभूमि है।

source

Previous post पीएम मोदी बोले- मौज नहीं मिशन के लिए पैदा हुआ: मेरे पास ना साइकिल ना घर; 25 साल में एक पैसे के भ्रष्टाचार क… – Dainik Bhaskar
Next post फ्रेंड से बात करने पर प्रिंसिपल ने डांटा तो छात्रा ने दे दी जान – UP LIVE UPDATES – ETV Bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *