आज दिल्ली के पास गुरुग्राम में आपने मुझे जनता और नेता के बीच देखा..दिल्ली-हरियाणा दोनों जगह 25 मई को चुनाव है..कल प्रचार खत्म हो जाएगा…इसलिए आज नेताओं ने पूरी ताकत लगाई..प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के द्वारका में बड़ी रैली की..विरोधियों पर तीखे हमले किए…तो दूसरी तरफ इंडिया अलायंस के उम्मीदवारों ने रोड शो किए…सवाल है इस बार दिल्ली के मन में क्या है…क्या दिल्ली लोकसभा मे अपना वोट पैटर्न दोहराएगी..या केजरीवाल का इमोशनल फैक्टर..मोदी फैक्टर को काउंटर करेगा…ये जानने के लिए पूर्वांचल से लौटे श्रीनिवास ,..दिल्ली में पूर्वाचलियों के गढ में थे..उत्तर पूर्वी दिल्ली में चुनावी मुद्दों का ग्राउंड टेस्ट किया..जनता से सीधा संवाद..नई अप्रोच के साथ..आपको जरूर देखना चाहिए..