PM मोदी के अनुभवी चोर वाले बयान पर खेल गए केजरीवाल, दिल्‍ली शराब घोटाला केस में किया ये बड़ा खुलासा – News18 हिंदी

Spread the love

नई दिल्‍ली. शराब घोटाले के मामले में आरोपी दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कटाक्ष पर अपने ही अंदाज में प्रहार किया. पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल को अनुभवी चोर करार दिया था. इस मामले में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम ने कहा, तथाकथित शराब घोटाले में अब तक कोई सबूत नहीं मिला है. लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए कुछ नहीं मिला क्योंकि केजरीवाल अनुभवी चोर है. यानी प्रधानमंत्री ने माना कि शराब घोटाले में कुछ नहीं मिला, यानी आपके सभी CBI- ED अधिकारी निकम्मे हैं. प्रधानमंत्री जब आप कबूल कर ही चुके हैं कि पूरा शराब घोटाला फर्जी है, कोई सबूत कोई रिकवरी नहीं है तो छोड़ दीजिए सबको.
पीएम नरेंद्र मोदी से इंडिया टीवी को दिए गए इंटरव्यू में पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल का कहना है कि बाकी जगहों पर नोटों की गड्डी मिली लेकिन मेरे यहां से एक चवन्नी भी नहीं मिली. पीएम ने इस पर कहा, ‘वह (केजरीवाल) सरकारी अफसर रह चुके हैं. उनको पता है कि सरकार कैसे काम करती है. वह तो खुद को बचाने के लिए घेराबंदी कर ही लेंगे. जो अनुभवी चोर होता है उसको बहुत सुविधा होती है. सरकार में रहे अफसर को मालूम होगा कि ईडी और सीबीआई कैसे एक्‍शन लेगी. इसलिए बचने की व्यवस्था वो पहले से ही करके रख लेते हैं.’
यह भी पढ़ें:- लैला खान और उसके परिवार का क्‍या था फ्यूचर प्‍लान? जानते ही तिलमिला गया पिता परवेज, चुन-चुन कर उतारा मौत के घाट
बीजेपी ने क्‍या दिया जवाब?
बीजेपी की तरफ से भी सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर अपना पक्ष रखा गया. विरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘आज अरविंद केजरीवाल ने मान लिया है कि वह अनुभवी चोर है, बाकी न्यायालय अपना काम कर रहा है. 1 जून दूर नहीं है, इस विषय पर न्याय भी होगा. हर अपराधी कहता है कि मैं निर्दोष हूं, यही अरविंद केजरीवाल भी कह रहे हैं.’
क्‍या है पूरा मामला?
ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्‍ट किया था. बाद में उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन तक के लिए जमानत प्रदान कर दी थी. एक जून को अंतिम चरण की वोटिंग होनी है. इसके बाद दो जून को उन्‍हें तिहाड़ जेल में फिर से सरेंडर करना होगा. इसी केस में दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया इस वक्‍त तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी सीबीआई का आरोप है कि दिल्‍ली शराब घोटाले के माध्‍यम से आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में 45 करोड़ रुपये का फंड जुटाया. इसके बदले में दक्षिण भारत के व्‍यापारियों को 100 करोड़ का फायदा पहुंचाया गया.
Tags: Arvind kejriwal, Narendra modi

1 साल में 5.28 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए उज्जैन, महाकाल की नगरी ने बनाया रिकॉर्ड
1 महीने में चाहिए ग्‍लोइंग स्किन, आज से खाना शुरू कर दें 6 सुपरफूड, कैटरीना आलिया जैसा चेहरे पर आएगा जबरदस्‍त निखार
नेटफ्लिक्स पर इन 10 इंडियन फिल्मों-सीरीज का दबदबा, मिले सबसे ज्यादा व्यूज, तीसरी ने कॉन्टेंट से किया हैरान
PHOTOS: आखिर वोटिंग से पहले क्या होता है आपकी EVM के साथ, तस्वीरों में देखिए हर बारीकी
'मिल गए तो पकड़कर मारूंगा', अमृता सिंह के साथ अफेयर की बात सुनते ही भड़क उठा था एक्टर, खुलेआम दे डाली थी धमकी
परिणीति संग बप्पा के दरबार में राघव चड्ढा ने टेका मत्था, लंदन से लौटने के बाद सिद्धिविनायक के किए दर्शन
गहरी खाइयों के ऊपर बना है ये अनोखा पुल, डर से ज्यादा नजारों का आता है मजा, निराश नहीं होते टूरिस्ट!
5 सुपरस्टार ने मिलकर 1976 में किया था सिनेमाघरों पर कब्जा, रीना रॉय की सैलाब में डूब गया था बॉक्स ऑफिस
साक्षी मलिक ने पति के साथ किए बाबा महाकाल के दर्शन, काल भैरव के कान में कही मनोकामना, बताई फ्यूचर प्लानिंग

source

Previous post Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर आज मतदान – Aaj Tak
Next post Lok Sabha Elections 2024: शशि थरूर ने PM मोदी के 'जैविक शरीर' वाले बयान पर उठाए सवाल, बोले- क्या प्रधानमंत्री – ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *