Exclusive: 'ED-CBI का हो सम्मान', रिजल्ट से पहले एबीपी न्यूज पर पीएम मोदी का फाइनल इंटरव्यू, – ABP न्यूज़

Spread the love

PM Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव को लेकर छह चरण हो चुके हैं. आखिरी चरण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सत्ताधारी दल और विपक्षी दल अपनी-अपनी जीत के दावे करते हुए एक दूसरे पर हमलावर है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज़ को इंटरव्यू दिया है और ये मंगलवार (28 मई, 2024) की रात आठ बजे एबीपी न्यूज़ टीवी पर चलेगा. इसे आप एबीपी के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज सहित कई जगहों पर देख सकते हैं. 
पीएम मोदी का इंटरव्यू आप कहां देख सकते हैं?
लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv
एबीपी न्यूज़ हिंदी (Hindi): https://www.abplive.com/
एबीपी न्यूज़ यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
एबीपी हिंदी फेसबुक: facebook.com/abpnews
पीएम मोदी ने इंटरव्यू में बीजेपी की जीत और विपक्ष के आरोपों सहित कई मुद्दों को लेकर बात की है. उन्होंने इस दौरान कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई का सम्मान हो. पीएम मोदी का ये इंटरव्यू ऐसे समय में हो रहा है जब चार जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदा का रिजल्ट से पहले ये फाइनल इंटरव्यू है.
पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के अन्य नेता कह रहे हैं कि हमें बहुमत मिल चुका है. वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि लोग इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर कर चुके हैं. 
abp न्यूज़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नतीजों से पहले देखिए ‘ फ़ाइनल इंटरव्यू’

आज रात 8 बजे

सिर्फ abp न्यूज़ परhttps://t.co/smwhXURgtc@SavalRohit @romanaisarkhan @santprai#NarendraModi #PMModi #LokSabhaElections #Elections2024 #PMModiOnABP #NarendraBhaiOnABP pic.twitter.com/54xzi3A1cr

पीएम मोदी और अमित शाह ने क्या कहा है?
पीएम मोदी ने हाल ही कहा था कि छह चरण के बाद लोगों ने पक्का कर दिया है कि वो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की मजबूत सरकार चाहते हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि छह चरण के बाद पक्का हो गया है कि बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं और अब हम 400 सीटों की तरफ बढ़ रहे हैं. 
अरविंद केजरीवाल और मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में कहा कि 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. गठबंधन को अकेले अपने दम पर ही लोकसभा की 300 सीटें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि वो सर्वे के नतीजों के आधार पर यह दावा कर रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दावा किया है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बहुमत मिलेगा. 
ये भी पढ़ें- ‘मुझे मौत का सौदागर, गंदी नाली का कीड़ा कहा गया…’, ताजा इंटरव्यू में विपक्ष पर भड़के पीएम मोदी
 
 

source

Previous post Lok sabha Election 2024 : Umesh Kushwaha ने Congress पर किया बहुर बड़ा प्रहार ! | Rahul Gandhi News – News18 हिंदी
Next post Lok Sabha Election 2024: Jammu Kashmir में Voters के उत्साह से Election Commission का बढ़ा हौसला – NDTV India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *