UPPCL: यूपी के इस जिले में आज से सात दिन तक सात घंटे होगी बिजली कटौती, इस कारण लिया गया बड़ा फैसला.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Spread the love

Vote
UP Electricity स्थानीय डिवीजन के पाली व रमईपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में 27 मई से दो जून तक दिन में सात घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक 132 केवी गोपीगंज उपकेंद्र से सीखापुर नहर तक मेन लाइन 33 केवी का खंभा तार लगाए जाने का कार्य विभाग की ओर से कराया जाएगा।
संवाद सहयोगी, ज्ञानपुर (भदोही)। स्थानीय डिवीजन के पाली व रमईपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में 27 मई से दो जून तक दिन में सात घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक 132 केवी गोपीगंज उपकेंद्र से सीखापुर नहर तक मेन लाइन 33 केवी का खंभा तार लगाए जाने का कार्य विभाग की ओर से कराया जाएगा।

loksabha election banner

उपखंड अधिकारी धीरेंद्र प्रताप कौशल ने बताया कि इसके पहले कार्य कराने की योजना थी, लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से कार्य को स्थगित कर दिया गया था। अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय के निर्देश पर सोमवार से कार्य शुरू होगा। शनिवार तक चलने वाले कार्य के दौरान सात घंटे दोनों उपकेंद्रों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
एसडीओ ने बताया कि अभी तक गोपीगंज उपकेंद्र से सीखापुर नहर के पास तक दोनों उपकेंद्रों की लाइन एक थी। यहां से रमईपुर व पाली के लिए अलग-अलग लाइन खीचीं गई है। ऐसे में खराबी आने दोनों उपकेंद्रों की आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इसे लेकर विभाग की ओर से बिजनेस प्लान के तहत गाेपीगंज उपकेंद्र से ही दोनों बिजली घरों को आपूर्ति किए जाने को अलग-अलग खंभा, तार व जरूरी उपकरण लगाने का कार्य किया जाएगा। उपभोक्ताओं को आगाह किया निर्धारित कटौती अवधि में समस्या से बचने को समय पूर्व जरूरत के अनुसार घरों में पानी आदि का भरपूर व्यवस्था कर लें।
इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में धरातल पर उतरेंगी 15.70 करोड़ की योजनाएं, इस तारीख से शुरू होगा कार्य

Lok Sabha Election 2024: ममता के गढ़ में 'विश्वासी' और 'बागी' की लड़ाई, किला बचा पाएगी TMC या BJP लगाएगी सेंध?
Chunavi किस्सा: बंगाल की इस सीट पर जनसंघ को मिली थी पहले चुनाव में जीत, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चुने गए थे सांसद
'आप एक बुलबुला था, जो फूट गया, कांग्रेस से है लड़ाई', अमृतपाल से लेकर सियासी मुद्दों पर खुलकर बोले सुखबीर सिंह बादल, पढ़ें पूरी बातचीत
Punjab Dry Day: पंजाब में चार दिनों के लिए 'ड्राई डे' घोषित, एक जून को मतदान वाले दिन स्कूल-दफ्तर भी रहेंगे बंद
लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की बढ़ गई औसत संपत्ति, इस बार 69 उम्मीदवार करोड़पति
BKU Rakesh Tikait ने इशारों-इशारों में मोदी सरकार पर साधा निशाना, बताया- क्यों अपेक्षा के अनुरूप नहीं लड़ रहा विपक्ष

source

Previous post BCCI: भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए मोदी-शाह, सचिन-धोनी के नाम से आवेदन, क्या है सच्चाई? जानें पूरा मामला – अमर उजाला
Next post PM Modi Interview: मुस्लिम आरक्षण, भ्रष्टाचार, तानाशाह का तमगा… ABP न्यूज के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू – ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *