PM Modi On ABP: बिना टिकट ट्रेन में यात्रा पर रोक लगाने के लिए पीएम मोदी ने बताया ये अचूक तरीका – ABP न्यूज़

Spread the love

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज़ को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरी सोच है कि गरीबों का पैसा वापस जाना चाहिए. एक पैसा जिसने दिया है और जिसको दिया है, उसका मनी ट्रेल होना चाहिए. अब ये संभव हो गया है. जैसे बिहार में नौकरी के बदले जमीन का कांड हुआ. जमीन किसकी है, ये पता है और नौकरी किस परिवार के शख्स को मिली, ये पता है. मैंने अफसरों से कहां कि तरीका खोजो कि क्या हम उनकी जमीन उनको वापस कर सकते हैं क्या? पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में बताया कि तीसरी बार सत्ता में आए तो मोदी सरकार का रोडमैप क्या होगा और काम कैसे होगा. उन्होंने कहा कि मैं इस बार देख रहा हूं, मेरा पूरा सिस्टम काम कर रहा है. कोई छुट्टियों पर नहीं गया. मैंने सबको बहुत बड़ा टास्क दिया है. वो वैसे ही काम कर रहे हैं, जैसे मैंने आज सरकार बनाई हो. इसका मतलब हुआ कि मेरी टीम बहुत ही उत्साह और उमंग से भरी हुई है तो मैं बहुत तेजी से काम कर पाऊंगा.

source

Previous post खबरदार: अखिलेश का दावा, 'यूपी में सब आएंगे, सब जीतेंगे' – Aaj Tak
Next post Lok Sabha Election 2024: पंजाब की राजनीति का अजब रंग, यहां दलबदलुओं पर दलों को भरोसा; देखें किस दल न.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *