लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले जान‍िए गूगल ट्रेंड के ह‍िसाब से नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी क‍ितने लोकप्र‍िय – Jansatta

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी में लोगों की द‍िलचस्‍पी क‍ितनी है? दोनों नेताओं की लोकप्र‍ियता का क्‍या स्‍तर है, यह भी इस सवाल के जवाब से आंका जा सकता है। अगर ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल के ट्रेंड (Google Trend) के आंकड़ों के आधार पर अगर व‍िश्‍लेषण क‍िया जाए तो पता चलता है क‍ि trends.google.com के आंकड़ों के मुताब‍िक भारत में गूगल सर्च में 28 मई 2023 से 3 जून 2023 के बीच नरेंद्र मोदी में लोगों की द‍िलचस्‍पी का स्‍कोर (100 के स्‍केल पर) 90 था, जबक‍ि राहुल गांधी के ल‍िए यह आंकड़ा महज 17 था।
एक साल बाद की स्‍थि‍त‍ि पर गौर करें तो 19 मई 2024 से 25 मई 2024 के बीच राहुल का स्कोर 100 में से 33 और नरेंद्र मोदी का 75 रहा। इससे साफ पता चलता है कि पिछले एक साल में नरेंद्र मोदी के लिए सर्च पॉइंट 15 पॉइंट गिरा है, वहीं राहुल गांधी के लिए यह 16 पॉइंट बढ़ा है।
वहीं, अगर लोकसभा चुनाव 2019 के आसपास की बात की जाये तो 1 मार्च 2019 को राहुल गांधी ने 100 के स्केल पर 23 और नरेंद्र मोदी ने 56 स्कोर किया था। वहीं, 30 अप्रैल 2019 को राहुल के लिए गूगल ट्रेंड स्कोर 53 और नरेंद्र मोदी के लिए 46 था।
लोकसभा चुनाव 2014 के वक्‍त का आंकड़ा देखने पर पता चला क‍ि 29 अप्रैल 2014 को जहां राहुल का स्कोर 100 के स्केल पर 4 था वहीं नरेंद्र मोदी के लिए यह 10 था। तब एक महीने बाद, यान‍ि 29 मई 2014 को राहुल का स्कोर 3 और नरेंद्र मोदी का 19 था। तब तक नरेंद्र मोदी चुनाव जीत चुके थे और पहली बार प्रधानमंत्री बने थे।
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पॉलिटीशियन हैं। X (पहले ट्विटर) पर भी बराक ओबामा के बाद उनका दूसरा स्थान है। चारों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मिलाकर नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स 26 करोड़ से ज्यादा हैं। वहीं, राहुल गांधी के चारों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुल 4.7 करोड़ फॉलोअर्स ही हैं।
29 मई 2024 तक एक्स पर नरेंद्र मोदी के 9.81 करोड़ फॉलोअर्स और राहुल गांधी के 2.57 करोड़ फॉलोअर्स थे। वहीं, फेसबुक पर नरेंद्र मोदी के 4.9 करोड़ फॉलोअर्स और राहुल गांधी के 0.7 करोड़ फॉलोअर्स थे।
इंस्टाग्राम की बात की जाये तो यहां नरेंद्र मोदी के 8.94 करोड़ फॉलोअर्स और राहुल गांधी के 0.85 करोड़ फॉलोअर्स थे। यूट्यूब की बात की जाये तो यहां नरेंद्र मोदी के 2.37 करोड़ सब्सक्राइबर्स और राहुल गांधी के 0.64 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे।
1 अप्रैल से 20 मई 2024 के बीच नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कुल 1159 पोस्ट किए। इन पोस्ट्स पर कुल 1.9 करोड़ लाइक थे, इस प्रकार पीएम मोदी के एक्स पर किए गए पोस्ट्स पर औसत 17 हजार प्रति पोस्ट लाइक थे। इसी तरह राहुल गांधी ने इस दौरान एक्स पर 120 पोस्ट किए। जिन पर कुल 40 लाख लाइक थे, इस प्रकार राहुल के एक्स पर किए गए पोस्ट्स पर औसत 38 हजार प्रति पोस्ट लाइक थे।
दैन‍िक भास्‍कर की एक र‍िसर्च के मुताब‍िक, अगर 5 बड़े चुनावी मुद्दों की बात की जाये तो एक्स पर 1 अप्रैल से 20 मई 2024 के बीच नरेंद्र मोदी ने आरक्षण पर 12, राम मंदिर पर 11, बेरोजगारी पर 0, महंगाई पर 0 और किसानों पर 15 पोस्ट किए।
वहीं, राहुल ने इस दौरान आरक्षण पर 7, राम मंदिर पर 0, बेरोजगारी पर 8, महंगाई पर 6 और किसानों पर 4 पोस्ट किए। पीएम मोदी ने जहां राहुल का जिक्र एक बार भी नहीं किया , वहीं अपने पोस्ट में 200 बार कांग्रेस का जिक्र किया। वहीं, राहुल ने मोदी का जिक्र 45 बार और बीजेपी का 22 बार जिक्र अपनी पोस्ट्स में किया।
दिल्ली में भीषण गर्मी जारी है, मुंगेरपुर में 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे अधिक है। यह तापमान 4.4 डिग्री और बढ़ने पर विश्व का सबसे अधिक तापमान होगा। अभी यह रिकॉर्ड कैलिफोर्निया के ग्रीन लैंड की डेथ वैली के नाम है। गर्म हवाओं के कारण दिल्ली के बाहरी इलाके सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।

source

Previous post Mahabharat: Exit Polls में हार गया विपक्ष, मचा बवाल! | Modi | NDA Vs INDIA | Lok Sabha Election 2024 – Republic Bharat
Next post Exit Polls: जम्मू कश्मीर में इस बार बंपर हुआ मतदान, जानें कितना सटीक रहा था 2019 का एग्जिट पोल – अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *