इस लोकसभा चुनाव में PM मोदी की आखिरी रैली: पंजाब में कहा- इंडी गठबंधन वाले मेरा मुंह न खुलवाएं, 7 पीढ़ी के प… – Dainik Bhaskar

Spread the love

PM नरेंद्र मोदी ने आज 30 मई को लोकसभा चुनाव-2024 की आखिरी रैली को संबोधित किया। यह फतेह रैली पंजाब के होशियारपुर में हुई। PM ने इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले मेरा मुंह न खुलवाएं, 7 पीढ़ी के पाप
PM ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले वीरों का अपमान करते हैं। पूर्व CDS विपिन रावत का भी अपमान किया। उन्होंने कहा कि सेना 26 जनवरी के लिए तैयार नहीं की जाती है। सेना लड़ाई के लिए तैयार की जाती है, लेकिन इन्होंने सेना को भी राजनीति का हथियार बना दिया है। इन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे। सेनाओं को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन सेना का अपमान मोदी बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल PHD कर ली है। कांग्रेस की गोद से कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी (AAP) पैदा हुई है। कहते थे कि पंजाब काे नशा मुक्त करेंगे, लेकिन इन्होंने नशे को ही अपनी कमाई का तरीका बना लिया। पंजाब में दोनों पार्टियां आमने-सामने लड़ने का दावा कर रही हैं, जबकि दिल्ली में एक साथ हैं।
मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन ने देश का काफी नुकसान किया है। वोट बैंक के चलते राम मंदिर का विरोध करते रहे। आजकल संविधान की रक्षा की बात करते हैं। 84 के दंगों में सिखों को गले में टायर बांधकर जलाया जा रहा था, तो इन्हें संविधान की नहीं सूझी। आरक्षण को लेकर इनके इरादे खतरनाक है। यह एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देंगे।
अब इस रैली के बाद PM ध्यान के लिए कन्याकुमारी रवाना हो जाएंगे। यहां वे रॉक मेमोरियल का दौरा कर ध्यान साधना करेंगे। स्वामी विवेकानंद ने भी यहीं ध्यान किया था। 1 जून को होने वाली मतगणना तक वे वहीं रहेंगे।
होशियारपुर में PM नरेंद्र मोदी की रैली…

PM मोदी की होशियारपुर रैली से जुड़े अपडेट्स पढ़ें…
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.

source

Previous post UP Weather Update: यूपी में गर्मी से मिलने वाली है राहत? मौसम विभाग ने बता दी तारीख, झमाझम बरसेंगे बादल – News18 हिंदी
Next post Lok Sabha Elections 2024: मुसलमानों के इस संगठन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश तोड़ने की साजिश कर रहे – India TV Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *