गोचर भूमि को कब्जामुक्त करने के लिए 11 से 25 अगस्त तक चलेगा अभियान, हरा चारा उगाने के निर्देश

Spread the love

यूपी में पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिया है कि 11 जुलाई से 25 अगस्त तक अभियान चलाकर गोचर भूमियों को कब्जामुक्त कराते हुए हरा चारा उगाया जाए।

गोचर भूमि को कब्जामुक्त करने के लिए 11 से 25 अगस्त तक चलेगा अभियान, हरा चारा उगाने के निर्देश

पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिया है कि 11 जुलाई से 25 अगस्त तक अभियान चलाकर गोचर भूमियों को कब्जामुक्त कराते हुए हरा चारा उगाया जाए। हरे चारे के लिए नैपियर घास को प्राथमिकता दी जाए, इसके साथ ही अभियान प्रगति की पाक्षिक रिपोर्ट मुख्यालय पर उपलब्ध कराई जाए।

पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिया है कि 11 जुलाई से 25 अगस्त तक अभियान चलाकर गोचर भूमियों को कब्जामुक्त कराते हुए हरा चारा उगाया जाए। हरे चारे के लिए नैपियर घास को प्राथमिकता दी जाए, इसके साथ ही अभियान प्रगति की पाक्षिक रिपोर्ट मुख्यालय पर उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने वर्षा ऋतु में गोआश्रय स्थलों पर गोवंश को भीगने से बचाव के लिए टीन शेड की व्यवस्था करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश खेतों या सड़कों पर विचरण करते न दिखाई दें। इसलिए अधिकारी निराश्रित गोवंश को आश्रय स्थलों पर पहुचाए जाने के लिए हरसंभव काम करें। तीन माह में कुल 68 नवीन गोआश्रय स्थलों में 37497 गोवंश संरक्षित किए गए हैं। अब तक कुल 6781 गोआश्रय स्थलों पर 11688875 गोवंश संरक्षित किए गए हैं। अब तक कुल 58 लाख कुंतल भूसा एकत्र किया जा चुका है।

पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. रजनीश दुबे ने कहा कि गोचर भूमियों पर निर्धारित अवधि में अभियान चलाकर नैपियर घास की पैदावार बढ़ाई जाएगी, जिससे गोआश्रय स्थल के पशुओं को हरे चारे की आपूर्ति होगी और गोवंश के लिए हरे चारे का संकट नहीं होगा। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश को गोआश्रय स्थल पर पहुंचाने की कार्यवाही निरन्तर की जा रही है।

Previous post टेलीमेडिसिन सेवा में लखनऊ प्रदेश के टॉप 10 शहरों में, इस शहर को मिला पहला स्थान
Next post यूपी में विभागों में खाली पदों पर जल्द होगी भर्ती, सीएम योगी ने दी सहमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *