
(1) गन्ना संस्थान में गुरुवार को उत्तर प्रदेश कपड़ा व्यापारियों ने व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी का स्वागत अभिनंदन कर उतर प्रदेश के कपड़ा व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा।जिसमें कहा गया है कि मुख्य रूप से (हाथ से बनाए हुए पूजा में काम आने वाले कपड़े और चिकन उद्योग को टैक्स फ्री किया जाना चहिए) साथ ही लखनऊ का चिकन उद्योग जो कपड़े लखनऊ में घर घर बनाए जाते है उन कपड़ों पर टैक्स फ्री होने चाहिए
( 2) कपड़े पर पिछले तीन सालों में 30 प्रतिशत से ज्यादा दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है। बड़े बड़े उद्योग जगत से जुड़े हुए मैन्युफैक्चर जब चाहते हैं रेट बढ़ा लेते हैं। हर साल कपड़े पर दो बार रेट बढ़ जाते है बड़े उद्योग व्यापार से जुड़े हुए कारोबारियों का कौकस बना हुआ है जिसमें सब एक साथ मिलकर रेट बढ़ा देते है। केंद्र सरकार को एक कमेटी का गठन करने की जरूरत है जिससे बड़े उद्योग जगत के लोग मनमानी न कर पाएं।