
अवध विश्वविद्यालय ने साइन किया एमओयूस्किल डेवलपमेंट हब का दिया जाएगा लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय में स्थापित स्किल डेवलपमेंट हब के तहत मंडल के 28 महाविद्यालयों के साथ एमओयू साइन किया।
अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ, उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग व विवि की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल की मौजूदगी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 व कौशल विकास से आत्मनिर्भर युवा निर्माण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि मोनिका एस गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय ने परिसर में स्किल डेवलपमेंट हब स्थापित किया है। आज बड़ी संख्या में संबद्ध महाविद्यालयों ने एमओयू किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि विद्यार्थियों की कल्पनाओं को कौशल विकास के माध्यम से पंख दिए जाएं। इसके लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को आगे आकर रोजगारपरक शिक्षा पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों को हर विषय में वर्तमान की मांग को देखते हुए कौशल विकास के अध्याय को जोड़ना होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय में इत्र निर्माण एवं टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिए जाने की सराहना करते हुए कहा कि अयोध्या से बाहर भी इसकी ब्रांडिंग हो।
अवध विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा कि अयोध्या में रोजगार की अपार संभावनाएं है। छात्रों में कौशल विकसित करने के लिए महाविद्यालयों के साथ एमओयू साइन किया गया है। कार्यशाला के संयोजक एवं स्किल डेवलपमेट हब के प्रभारी प्रो. जसवंत सिंह ने बताया कि मंडल के 28 महाविद्यालयों के साथ एमओयू किया गया है। अब महाविद्यालयों के छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पुर्णेंदु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. नीलम पाठक व डाॅ. गीतिका श्रीवास्तव सहित कई महाविद्यालयों के प्राचार्य मौजूद रहे।
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय में स्थापित स्किल डेवलपमेंट हब के तहत मंडल के 28 महाविद्यालयों के साथ एमओयू साइन किया।
अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ, उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग व विवि की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल की मौजूदगी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 व कौशल विकास से आत्मनिर्भर युवा निर्माण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि मोनिका एस गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय ने परिसर में स्किल डेवलपमेंट हब स्थापित किया है। आज बड़ी संख्या में संबद्ध महाविद्यालयों ने एमओयू किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि विद्यार्थियों की कल्पनाओं को कौशल विकास के माध्यम से पंख दिए जाएं। इसके लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को आगे आकर रोजगारपरक शिक्षा पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों को हर विषय में वर्तमान की मांग को देखते हुए कौशल विकास के अध्याय को जोड़ना होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय में इत्र निर्माण एवं टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिए जाने की सराहना करते हुए कहा कि अयोध्या से बाहर भी इसकी ब्रांडिंग हो।
अवध विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा कि अयोध्या में रोजगार की अपार संभावनाएं है। छात्रों में कौशल विकसित करने के लिए महाविद्यालयों के साथ एमओयू साइन किया गया है। कार्यशाला के संयोजक एवं स्किल डेवलपमेट हब के प्रभारी प्रो. जसवंत सिंह ने बताया कि मंडल के 28 महाविद्यालयों के साथ एमओयू किया गया है। अब महाविद्यालयों के छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पुर्णेंदु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. नीलम पाठक व डाॅ. गीतिका श्रीवास्तव सहित कई महाविद्यालयों के प्राचार्य मौजूद रहे।