Lok Sabha Election Exit Poll 2024: 'रायबरेली से चुनाव हार जाएंगे राहुल गांधी,' बीजेपी विधायक ने किया – ABP न्यूज़

Spread the love

Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एग्जिट पोल के दावों पर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है, जबकि बीजेपी के नेता एग्जिट पोल आने के बाद खुश ही नहीं बल्कि विपक्ष पर और आक्रामक हो गए हैं. मेरठ कैंट से बीजेपी विधायक अमित अग्रवाल ने तो बड़ा दावा कर दिया कि अखिलेश यादव भी पीएम मोदी को वोट देकर आए हैं क्योंकि पर्दे के पीछे उन्होंने भी मुलायम सिंह यादव को कोरोना में वो वैक्सीन लगवाई थी जिसका वो खुद विरोध कर रहे थे. एबीपी लाइव से बातचीत करते हुए उन्होंने कई सवालों पर खुलकर जवाब दिया.  
“दो लड़कों नहीं दो बैलों की जोड़ी नाकामयाब हुई”
लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी कमाल करेगी, लेकिन एग्जिट पोल कुछ और ही गवाही दे रहें हैं. इस पर मेरठ कैंट से बीजेपी विधायक अमित अग्रवाल ने टिप्पणी की और बोले, ये दो लड़कों नहीं दो बैलों की जोड़ी है और इस चुनाव में इस बैलों की जोड़ी का सफाया हो गया है. जनता ने बड़ा जवाब दे दिया है कि मोदी और योगी के सामने किसी का जादू नहीं चलेगा और न ही किसी की जोड़ी कमाल कर पाएगी. एग्जिट पोल के नतीजे तस्वीर साफ कर चुके हैं और विपक्ष पर कुछ कहने के लिए बचा नहीं है.
अमित अग्रवाल ने कहा कि इस बार रायबरेली सीट कांग्रेस के हाथ से चली जाएगी. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी रायबरेली से बड़े अंतर से चुनाव हार रहे हैं. वहां की जनता ने साथ नहीं दिया क्योंकि जनता अब सब कुछ समझ चुकी हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि कन्नौज में अखिलेश यादव की स्थिति भी कमजोर है, क्योंकि जनता सबको देख चुकी है. मोदी योगी का विकास देखा है इसलिए अब न किसी की बात पर विश्वास है और न ही विपक्ष के किसी दावे पर भरोसा.
आगे कहा कि जिस एम और वाई, यानि मुस्लिम और यादव समीकरण के सहारे बड़े बड़े दावे यूपी में किए जाते थे वो एमवाई फैक्टर अब बदल गया है. मेरठ कैंट से बीजेपी विधायक बोले, अब ये एमवाई फैक्टर बदलकर मोदी योगी हो गया. ये हमने नहीं खुद जनता ने बदला है, क्योंकि जनता जब विकास, विश्वास और सुरक्षा की बात सोचती है मोदी और योगी ही नजर आते हैं, और इस चुनाव में भी यही हुआ कि जनता ने मोदी और योगी के सामने सबको नापसंद कर दिया.
“मेरठ कैंट से भारी वोटों से जीतेंगें अरुण गोविल”
मेरठ लोकसभा सीट पर हमेशा से ही कैंट विधानसभा सीट बीजेपी की जीत की कहानी लिखती आई है और अमित अग्रवाल इसी कैंट से विधायक हैं. उन्होंने दावा किया कि अरुण गोविल मेरठ से चुनाव जीतेंगे उन्हें कोई हरा नहीं सकता. अकेले कैंट विधानसभा ही सवा लाख से जिताकर भेजेगी. मेरठ कैंट फिर रिकॉर्ड बनाएगा और विपक्ष ही नहीं उन लोगों भी आंखे खुल जाएंगी जो पर्दे के पीछे बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे. बोले कोई “राम” को हरा सकता है क्या? बता दें कि बीजेपी ने रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को इस बार मेरठ से मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed News: अतीक अहमद को लेकर आई बड़ी खबर, फिर मिली करोड़ों की संपत्ति

source

Previous post Begusarai LS Election Results: बेगूसराय में गिरिराज सिंह जीते, सीपीआई के अवधेश राय को 81480 वोट से हराया – अमर उजाला
Next post UP Lok Sabha Election 2024 : इलाहाबाद में कांग्रेस ने हासिल की जीत, फूलपुर में खिला कमल.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *