UP Lok Sabha Election 2024 : इलाहाबाद में कांग्रेस ने हासिल की जीत, फूलपुर में खिला कमल.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Spread the love

Result
इलाहाबाद में 12 प्रत्याशी और फूलपुर में 13 उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। जमानत बचाने के लिए कुल पड़े मत में दो तिहाई वोट प्राप्त करना आवश्यक होता है। इलाहाबाद के छोटे दलों और निर्दलीयों को कुल लगभग 21 हजार मत मिले जबकि नोटा को नौ हजार से ज्यादा वोट मिले। इसी तरह फूलपुर में छोटे दलों व निर्दलीयों को कुल लगभग 25 हजार मत प्राप्त हुए।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज : लोकसभा चुनाव का जनादेश मंगलवार शाम आ गया। मतों की गणना के बाद इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नए सांसद मिल गए। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से इंडी गठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस के प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह ने जीत का सेहरा पहना तो फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रवीण पटेल ने कमल का फूल खिलाया। उज्ज्वल जहां लगभग 58 हजार मतों से तो प्रवीण चार हजार वोटों से विजयी हुए।

इलाहाबाद संसदीय सीट से कुल 14 उम्मीदवार तो फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशी मैदान में रहे। इस लोकसभा चुनाव में फूलपुर में 20 लाख 67 हजार तो वहीं इलाहाबाद में 18 लाख 25 हजार मतदाता रहे। इलाहाबाद में 51.82 प्रतिशत और फूलपुर में 48.91 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। ईवीएम के मतों की गिनती के लिए 504 और पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के लिए 40 मतगणना कार्मिक लगाए गए थे।

(अपने समर्थकों के साथ जीत के बाद इलाहाबाद के सांसद उज्‍जवल रमण स‍िंंह)
मतगणना मंगलवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे शुरू हो सकी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती रिटर्निंग आफिसर की टेबल के पास हुई। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के सभी 27 राउंड की गणना लगभग आठ घंटे में तो फूलपुर लोकसभा सीट के सभी 32 राउंड की काउंटिंग 12 घंटे में पूरी हो सकी।
इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह को कुल 462145, भाजपा के नीरज त्रिपाठी को 403350 और बसपा के रमेश सिंह पटेल को 49144 मत मिले। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रवीण सिंह पटेल को 452600, सपा के अमरनाथ सिंह मौर्य को 448268 तथा बसपा के जगन्नाथ पाल को 82586 वोट मिले।

इलाहाबाद में 12 व फूलपुर में 13 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में 12 प्रत्याशी और फूलपुर में 13 उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। जमानत बचाने के लिए कुल पड़े मत में दो तिहाई वोट प्राप्त करना आवश्यक होता है। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के छोटे दलों और निर्दलीयों को कुल लगभग 21 हजार मत मिले, जबकि नोटा को नौ हजार से ज्यादा वोट मिले। इसी तरह फूलपुर में छोटे दलों व निर्दलीयों को कुल लगभग 25 हजार मत प्राप्त हुए, जबकि नोटा के सामने पांच हजार से ज्यादा मतदाताओं ने बटन दबाया।
UP Lok Sabha Result 2024: अखिलेश जहां नहीं जीते… वहां लगाया भाजपा पर आरोप, हारे उम्मीदवारों को कहा ‘सम्मांसद’
Modi 3.0 Govt: कैसे चुनी जाती है देश की नई सरकार, चुनाव नतीजों से लेकर शपथ ग्रहण तक क्या-क्या होता है? जानिए पूरी प्रक्रिया
…तो अभी बाकी है अखिलेश की अग्नि परीक्षा! इन 9 सीटों पर होंगे उपचुनाव, फिर आमने-सामने होंगे NDA और I.N.D.I.A.
Punjab News: गिद्दड़बाहा उपचुनाव को लेकर शिअद की तैयारियां शुरू, खुद मैदान में उतर सकते हैं सुखबीर बादल; दिए संकेत
हेमा मालिनी ने हैट्रिक तो लगाई लेकिन… मथुरा में जीत के बाद भी भाजपा को हो रही टेंशन, आखिर क्यों?
लोकसभा चुनाव के परिणाम में उलटफेर! I.N.D.I.A गठबंधन के गढ़ में BJP की सेंध, भाजपा की इन सीटों पर JMM का कब्जा

source

Previous post Lok Sabha Election Exit Poll 2024: 'रायबरेली से चुनाव हार जाएंगे राहुल गांधी,' बीजेपी विधायक ने किया – ABP न्यूज़
Next post 'अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस से लेकर विकास तक…' एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने पर मोदी ने दिया भरोसा – Aaj Tak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *