Bihar-Jharkhand News LIVE: क्या बिहार में होने वाला है फिर कुछ बड़ा? राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM नीतीश – News18 हिंदी

Spread the love

Bihar-Jharkhand Live Update: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने पहुंचे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले और केंद्र में नई सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से पहली मुलाकात की है. करीब 40 मिनट तक हुई इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान बिहार और देश के राजनीतिक मुद्दों समेत विषयों पर बातचीत हुई है.
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने पहुंचे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले और केंद्र में नई सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से पहली मुलाकात की है. करीब 40 मिनट तक हुई इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान बिहार और देश के राजनीतिक मुद्दों समेत विषयों पर बातचीत हुई है.
बता दें, बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में एनडीए ने बिहार में चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. राज्यपाल और सीएम नीतीश कुमार की इस मुलाकात को बिहार विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इस मुलाकात के क्या मायने हैं यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा. लेकिन, पटना में हो रही बारिश के बीच सीएम नीतीश कुमार का राज्यपाल से मिलने जाने काफी अहम हो जाता है. नीतीश कुमार के राज्यपाल से मुलाकात के बाद यह चर्चा भी होने लगी है कि बिहार में फिर से कुछ बड़ा होने वाला है?
बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए ने बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए कोटे से राज्यसभा भेजा जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा NDA के बड़े सहयोगी बीजेपी के कोटे से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे.
बता दें, उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव 2024 हार गए थे. लेकिन, इसके बाद भी बिहार में कुशवाहा वोट बैंक की जरूरत को समझते हुए एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि एनडीए की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजा जाएगा. ये एनडीए के सभी दलों का सामूहिक फैसला है.
मुजफ्फरपुर. बिहार में नदियों और बांध को लेकर अक्सर कई योजनाएं बनाई जाती है. इन योजनों पर करोड़ों की राशि भी खर्चा होती है. लेकिन, धरातल पर समस्या का समाधान नहीं निकल पाता है. बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपूरी का गांव बेनीपुर गांव से गुजरने वाली बागमती नदी की उपधारा को बंद कर मुख्य धारा चालू करने के लिए वर्ष 2019 में लगभग 24 करोड़ की एक योजना बनाई गई और उस योजना का काम भी कराया गया. लेकिन, इसका कोई खास असर नहीं हुआ.
दरअसल बागमती नदी के उप धारा मे लाने के लिए कॉफर डैम भी बनाए गए और नदी का गाद भी साफ कराए गए, लेकिन 45 दिन के बाद ही कॉफर डैम टूट गया और नदी का गाद भी साफ कराए गए. लेकिन कर्ज एजेंसी के लापरवाही के कारण वह गाद फिर पानी में ही समा गया, इसके बावजूद आज भी बागमती नदी अपने दायें तटबंध को रगड़ते हुऐ 19 km में बह रही हैं. लोगों की समस्या को देखते हुए सरकार ने उपधारा को बंद करने के लिए पुनः 4 करोड़ की राशि वर्ष 2020 में आवंटित की,फिर भी उपधारा बंद नहीं हुआ और सरकारी राशि का बंदर बांट कर लिया गया.
अभी भी बागमती नदी के उपधारा के कारण बांध के अस्तित्व पर खतरा बना हुआ हैं. उसके बाद फिर पुनः 2021 में पायलट चैनल के तहत मेन नदी उड़ाही के लिए 10 करोड़ की राशि आवंटित की गई. लेकीन बागमती नदी की उपधारा अपने रफ्तार मे आज भी बह रही है और अबतक 38 करोड़ को बागमती नदी को पुराने धारा में लौटाने के राशि खर्च कर दिए गए. अगर बागमती नदी के उपाधारा को पुराने धरा पर नहीं लाया गया तो अगर भीषण बाढ़ आती है तो दर्जनों गांव बह जाएंगे.
वहीं अब इसको लेकर स्थानीय विधायक रामसूरत राय ने अपर मुख्य सचिव मंत्री मंडल निगरानी को पत्र लिखा हैं, और मामले से अवगत कराया हैं. उन्होंने कहा कि अगर इसको लेकर सही से जांच नहीं हुई तो आगे भी बढ़ेंगे.
बिहार के अधिकांश इलाकों में इन दिनों मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है. दरअसल जुलाई शुरू होते ही बिहार समेत अन्य प्रदेश में मॉनसून और अधिक मजबूत हो गया है. यही वजह है कि अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो रही है. बिहार की राजधानी पटना में भी अगले 72 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. पटना ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों में जुलाई के पहले हफ्ते में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बारिश के साथ ही तेज आंधी और ठनका गिरने की भी आशंका जताई गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरप्रदेश व बिहार के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. इनके प्रभाव से अगले तीन दिनों के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी वर्षा होगी. मंगलवार को पटना सहित पूर्वी व पश्चिम चंपारण, किशनगंज में अति भारी वर्षा एवं सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल एवं अररिया में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
रांची. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गए हैं और इसी के साथ प्रदेश में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गयी है. दरअसल झारखंड की राजनीति में कुछ बड़ा होने के संकेत मिल रहे हैं. सत्ता पक्ष में इसको लेकर हलचल तेज हो गई है. 3 जुलाई को INDIA गठबंधन के विधायकों की आपात बैठक के बाद से ये हलचल बढ़ी है. INDIA गठबंधन के विधायक दल की बैठक की घोषणा के साथ सीएम चंपाई सोरेन की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. CM चंपाई सोरेन ने मंगलवार और बुधवार को पहले से तय सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है. CM के रद्द कार्यक्रम में दुमका की यात्रा से लेकर रांची में प्लास टू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण सहित कई कार्यक्रम शामिल है. आज सुबह से CM चंपाई सोरेन के आवास पर पहुंचने वाले आम और खास लोगों को वापस लौटना पड़ा. CM के अस्वस्थ होने का हवाला देते हुए सुरक्षा गार्ड ने सभी को वापस लौटा दिया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने पहुंचे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले और केंद्र में नई सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से पहली मुलाकात की है. करीब 40 मिनट तक हुई इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान बिहार और देश के राजनीतिक मुद्दों समेत विषयों पर बातचीत हुई है.
पटना. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अयोध्या रवाना हो गए हैं. सम्राट चौधरी कल सुबह प्रभु श्री राम के मंदिर में अपनी पगड़ी उतारेंगे. सम्राट चौधरी पटना से गोपालगंज होते हुए अयोध्या जाएंगे. उनके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता भी मौजूद रहेंगे. वहीं कई जगहों पर बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी का स्वागत करेंगे. सम्राट चौधरी ने मां के निधन के बाद पगड़ी बांधी थी. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बार अयोध्या में पगड़ी उतारने का प्रण लिया था. अयोध्या से सम्राट चौधरी बक्सर होते हुए पटना लौटेंगे. बक्सर में बीजेपी के नेता उनका स्वागत करेंगे.
पटना. लोकसभा चुनाव में भले ही एनडीए (NDA) को बिहार में उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिली हो. लेकिन, एनडीए बिहार में अपनी एकजुटता दिखाने के लिए लगातार प्रयासरत है. बिहार में एनडीए एकजुट होकर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. दरअसल एनडीए लोगों के बीच यह मैसेज देना चाहती है कि लोकसभा चुनाव में कम सीटें मिलने के बाद भी उनका गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इसी एकजुटता को दिखाने के लिए एनडीए की ओर से 5 जुलाई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में एक भव्य कार्यक्रम किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बिहार से केंद्र में मंत्री बने सांसदों को सम्मानित किया जाएगा.
मुजफ्फरपुर. बिहार में मानसून के आते ही बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है, बाग़मती के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी हैं, जिससे मुजफ्फरपुर के औराई-कटरा इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा हैं, वहीं वर्षों से लोग बाग़मती नदी को पीपा पुल के सहारे पार कर रहे है, जो अब क्षतिग्रस्त होने अगर है, जान जोखिम में डालकर लोग बढ़ते जलस्तर के बीच पीपा पुल पार कर रहे है. जलस्तर थोड़ा और बढ़ेगा तो फिर इस पुल पर पानी चढ़ जाएगा और कटरा के 16 पंचायत सहित औराई के कई पंचायत का संपर्क कटरा प्रखंड मुख्यालय से टूट जाएगा. वहीं मुजफ्फरपुर के लिए भी 40-50 किमी घूम कर जाना पड़ेगा. स्थानीय लोग किसी तरह पीपा पुल का मरम्मत करके उसपर पैदल चल रहें है, बाईक सवार जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहें हैं. गाँव के लोग बताते हैं कि करीब 25 साल से पुल की मांग कर रहें हैं, लेकिन पुल नहीं बना.
नवादा. बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. बिहार के अलग-अलग जिलों में मर्डर, बैंक लूट की घटनाएं सामने आ रही है. पटना के नेहरू नगर में घर में घुसकर महिला की हत्या के बाद बिहार ने नवादा जिले से भी महिला की हत्या का मामला सामने आया है.  बिहार के नवादा जिले में बेखौफ अपराधियों ने महिला की गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर महिला को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उड़सा गांव के समीप बीती रात की है. मृतिका की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी स्वर्गीय विवेकानंद प्रसाद की पत्नी ममता कुमारी के रूप में हुई है.
घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि पूर्व से परिवार में आपसी रंजिश और भूमि विवाद चल आ रहा था. उसी को लेकर वर्ष 2018 में भी उनके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त उन्हें अपराधियों ने 18 गोली मारी थी और एक बार फिर से उनकी पत्नी को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीमार हत्या कर दी.
इस वक्त बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए ने बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए कोटे से राज्यसभा भेजा जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा NDA के बड़े सहयोगी बीजेपी के कोटे से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे.
बता दें, उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव 2024 हार गए थे. लेकिन, इसके बाद भी बिहार में कुशवाहा वोट बैंक की जरूरत को समझते हुए एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि एनडीए की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजा जाएगा. ये एनडीए के सभी दलों का सामूहिक फैसला है.
मुंगेर के जमालपुर-क्यूल रेलखंड पर हल्की सी बारिश में महरना गांव के पास रेल पटरी धंस गई है. हालांकि कि यहां बड़ा हादसा होते होते बच गया. दरअसल मौके पर अंडर पास का काम चल रहा था और बारिश के कारण वहां से मिट्टी सरक गया जिस कारण वहां पर रेल पटरी धंस धंस गयी. हालांकि सूचना मिलते ही बचाव दल और रेल अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और रेल की पटरी मरम्मती का कार्य युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया गया है. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए रेल परिचालन प्रभावित हुआ था पर अब धीरे धीरे करके ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. बता दें कि घटना के बाद जमालपुर से क्यूल कि ओर जाने वाली डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया था फिर बाद में धीरे धीरे करके ट्रेन को पास कराया गया.
बिहार के अधिकांश इलाकों में इन दिनों मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है. दरअसल जुलाई शुरू होते ही बिहार समेत अन्य प्रदेश में मॉनसून और अधिक मजबूत हो गया है. यही वजह है कि अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो रही है. बिहार की राजधानी पटना में भी अगले 72 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. पटना ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों में जुलाई के पहले हफ्ते में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बारिश के साथ ही तेज आंधी और ठनका गिरने की भी आशंका जताई गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरप्रदेश व बिहार के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. इनके प्रभाव से अगले तीन दिनों के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी वर्षा होगी. मंगलवार को पटना सहित पूर्वी व पश्चिम चंपारण, किशनगंज में अति भारी वर्षा एवं सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल एवं अररिया में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

IGIA: सिर्फ 10 सालों में बदल गई डायल की नीयत, बूढ़ी इमारतों पर हुआ अपग्रेडेशन का मेकअप, अब नतीजा सबके सामने
कभी खाई नमक-रोटी, तो कभी भूखे पेट गुजारी रात, आज भारती सिंह चार्ज करती हैं मोटी फीस, करोड़ों में है नेट वर्थ
एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा जुलाई का महीना, OTT से थिएटर्स तक, सस्पेंस थ्रिलर ही नहीं, कॉमेडी का भी लगेगा तड़का
शत्रुघ्न सिन्हा को अस्पताल से छुट्टी मिली, इधर सोनाक्षी हुईं पति जहीर इकबाल संग रोमांटिक, हनीमून फोटोज मचा रहीं‌ बवाल
हाथरस की घटना के बाद बाबा बागेश्वर को सताने लगी चिंता, भक्तों से की बड़ी अपील, बर्थडे को लेकर भी घोषणा
सेहत के लिए वरदान है ये दाल, किसान सिर्फ इन बातों पर रखे ध्यान, तो इसकी खेती बना देगी मालामाल
भिंडी की फसल का काल ये रोग, एक्सपर्ट से जानिए बचाव और लक्षण
फिरोजाबाद में यहां मिलता है 5 रुपये में 10 गोलगप्पे, पानी में दही मिलाकर स्वाद को देते हैं नया ट्विस्ट
इन दो सब्जियों की खेती में है नगद मुनाफे की गारंटी, लाखों में कमा रहा सहरसा का ये किसान
लाइव ब्लॉग
4 minutes ago
an hour ago
13 hours ago
17 hours ago

source

Previous post PM Modi Lok Sabha Speech Live: 'जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में समझाया जाएगा', लोकसभा में बोले पीएम मोदी – ABP न्यूज़
Next post Parliament Session 2024: राहुल गांधी के वो 2 बयान, जिस पर PM मोदी सीट से खड़े हो गए – ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *