Parliament Session 2024: राहुल गांधी के वो 2 बयान, जिस पर PM मोदी सीट से खड़े हो गए – ABP न्यूज़

Spread the love

Parliament Session 2024: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने हिंदू धर्म और बीजेपी को लेकर कई बयान दिए. जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने सदन खड़े होकर उनके बयान की निंदा की थी. 
राहुल गांधी के बयानों पर अमित शाह ने भी विरोध जताया और कहा कि संविधान में किसी धर्म पर टिप्पणी नहीं की जा सकती है. 
राहुल गांधी ने हिंदुओं को लेकर कही ये बात
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, जो खुद को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा और नफरत फैलते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं. उनके इस बयान के बाद सदन में हंगामा मच गया. बीजेपी समेत NDA के सभी सांसद खड़े होकर इस बयान का विरोध जताया. 
 
#WATCH लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए।” pic.twitter.com/tBACkAu0TV

उनके इस बयान पर प्रधानमंत्री ने खड़े होकर कहा, ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये बहुत गंभीर विषय है. जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं.आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है.’
‘अपनी पार्टी के लोगों को रखते हैं भय में’
अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने आगे कहा, आज जब मैं सदन में आया तो राजनाथ सिंह जी ने मेरे से नमस्कार किया और वो देख रहे थे कि कहीं PM मोदी तो उन्हें नहीं देख रहे हैं. नितिन गडकरी ने भी नमस्कार किया और वो भी पीछे देख रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी कभी ऐसा नहीं करते हैं और वो हंसते भी नहीं हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को भी डर में रखा है.
 
#WATCH लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए।” pic.twitter.com/tBACkAu0TV
उनके इस बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से उठे और उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए.’
ये भी पढ़ें: Ruckus in Rajya Sabha: राज्यसभा चेयरमैन कहते रहे-खरगे जी, खरगे जी, सदन में तेज आवाज में चिल्लाने लगे कांग्रेस अध्यक्ष- ये मनुवादी हैं, ये मनुवादी हैं

source

Previous post Bihar-Jharkhand News LIVE: क्या बिहार में होने वाला है फिर कुछ बड़ा? राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM नीतीश – News18 हिंदी
Next post संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, पीएम नरेंद्र मोदी LIVE – Parliament Session 2024 – ETV Bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *