PM स्वनिधि योजना-एक लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लोन मिला: मोदी बोले- आपके बिना जिंदगी मुश्किल; दिल्ली मेट्रो के … – Dainik Bhaskar

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 14 मार्च को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने दिल्ली के 5 हजार स्ट्रीट वेंडर्स समेत 1 लाख वेंडरों को PM स्वनिधि योजना के तहत लोन बांटा। पीएम ने प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर की भी आधारशिला भी रखी।
मोदी ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए कहा कि आप हमारे आसपास ही रहते हैं। कोरोना के दौरान हमने रेहड़ी-पटरी वालों की ताकत देखी है। आपके बिना रोजमर्रा की जिंदगी की कल्पना मुश्किल है।
PM स्वनिधि स्कीम को 1 जून, 2020 को लॉन्च किया गया था। देश भर में 62 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को 10,978 करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन बांटा जा चुका है। अकेले दिल्ली में लगभग 2 लाख लोन बांटे गए हैं, जिसकी राशि 232 करोड़ रुपए है।
मोदी के भाषण की 4 खास बातें
1. कई शहरों में मेट्रो का काम हो रहा
दिल्ली मेट्रो का दायरा भी 10 साल में करीब-करीब दोगुना हो चुका है। ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए ईमानदारी से जुटे हुए हैं। इसके लिए दर्जनों शहरों में मेट्रो सुविधा पर काम हो रहा है, इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं।
2, पीएम सूर्य घर योजना पर 75 हजार करोड़ खर्च करेंगे
हाल ही में भारत सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भी शुरू की है। इस योजना के तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार पूरी मदद करेगी। इससे 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। सरकार इस योजना पर 75 हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है।
3. इंडी गठबंधन की विचारधारा- करप्शन. मोदी की विचारधारा- भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना
मोदी गरीब और मध्यम वर्ग का जीवन बेहतर बनाने में जुटा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन है, जो मोदी को गालियां देने के लिए घोषणा पत्र के साथ दिल्ली में एकजुट हो गया है। इंडी गठबंधन की विचारधारा है- कुशासन, करप्शन और देश विरोधी हवा देना। जबकि मोदी की विचारधारा है- जनकल्याण से राष्ट्र कल्याण, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को जड़ से मिटाना और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना।
4. 20 लाख मिडिल क्लास फैमिलीज को घर बनवाने के लिए सब्सिडी
सरकार गरीब और मिडिल क्लास लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। एक तरफ शहरी गरीबों के लिए एक तरफ पक्के घर बनाए जा रहे हैं, दूसरी तरफ हम गरीबों को बेहतर जिंदगी देने की कोशिश में लगे हुए हैं। 20 लाख मध्यमवर्गीय परिवारों को पक्का घर बनवाने के लिए 50 हजार करोड़ की सब्सिडी दी गई है।
PM स्वनिधि स्कीम के तहत किसे मिलता है लोन
सड़क किनारे, ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों को यह कर्ज दिया जाता है। फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें भी इस श्रेणी में शामिल की गई हैं। यह कर्ज बेहद आसान शर्तों पर दिया जाता है। इसमें किसी गारंटी की जरूरत नहीं होती है।
स्वनिधि स्कीम पर लोन सब्सिडी
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को सस्ते ब्याज दर पर 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है। लोन के साथ ब्याज पर सब्सिडी भी दी जाती है।
अगर कोई व्यक्ति इस योजना के तहत लिए जाने वाले लोन को समय से पहले चुका देता है तो उसे 7% तक की ब्याज सब्सिडी दी जाती है और साथ ही किसी तरह की पेनल्टी भी नहीं देनी पड़ती है।
दिल्ली मेट्रो के दो अतिरिक्त कॉरिडोर 20 किमी से अधिक लंबे होंगे
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो के दो अतिरिक्त कॉरिडोर लाजपत नगर-साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ की आधारशिला भी रखेंगे।
ये कॉरिडोर कुल मिलाकर 20 किमी से अधिक लंबे होंगे और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और यातायात की भीड़ को कम करने में मदद करेंगे।
लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक कॉरिडोर पर स्टेशनों में लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश-1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत जिला केंद्र, पुष्प विहार, साकेत जी-ब्लॉक शामिल होंगे।
इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर के स्टेशनों में इंद्रलोक, दया बस्ती, सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क, नबी करीम, नई दिल्ली, एलएनजेपी अस्पताल, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय, इंद्रप्रस्थ शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़ें…
PM मोदी ने 3 सेमीकंडक्टर फैसिलिटी की नींव रखी: मोदी बोले- इससे भारत को सेमीकंडक्टर का ग्लोबल हब बनने में मदद मिलेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए की तीन सेमीकंडक्टर फैसिलिटीज की नींव रखी। इन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज में से एक असम के मोरिगांव और दो गुजरात के धोलेरा और सानंद में स्थापित होंगी। पढ़ें पूरी खबर…
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.

source

Previous post Breaking News Live Updates : लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा – राज एक्सप्रेस (Raj Express News)
Next post Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 फरवरी, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार – Aaj Tak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *