Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 फरवरी, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार – Aaj Tak

Spread the love

Feedback
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं. वह आज सुबह बेट द्वारका मंदिर पहुंचे और वहां दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इन कर्मचारियों को डीए में बढ़ोत्तरी का तोहफा दे सकती है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार मार्च में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी (4% DA Hike) कर सकती है. यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर बड़ा हमला किया है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि यमन की राजधानी सना में हूती के 18 ठिकानों को निशाना बनाकर ये हमले किए गए हैं. पढ़ें आज की अहम खबरें…
1. पीएम मोदी ने सबसे लंबा केबल ब्रिज सुदर्शन सेतु देश को किया समर्पित, बेट द्वारका मंदिर में की पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं. वह आज सुबह बेट द्वारका मंदिर पहुंचे और यहां दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया.लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से बना यह केबल ब्रिज ओखा मुख्य भूमि को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ता है. सुदर्शन सेतु देश का सबसे लंबा केबल पुल है. इसकी लंबाई 2.32 किलोमीटर है. 
2. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को अगले महीने मिलेगी बड़ी खुशखबरी… DA में 4% का होगा इजाफा! इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इन कर्मचारियों को डीए में बढ़ोत्तरी का तोहफा दे सकती है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार मार्च में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी (4% DA Hike) कर सकती है.अगर सरकार ये फैसला लेती है, तो केंद्रीय कर्मियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा और उनकी सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा.
3. किसान आंदोलन: दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर फिर खुले, वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत
संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली चलो मार्च 29 फरवरी तक स्थगित कर दिया है. इसके बाद अब दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से सटे बॉर्डर आंशिक रूप से फिर से खोल दिया गया है. दरअसल, किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर हरियाणा से लगे सिंघु और टिकरी बॉर्डर को करीब दो हफ्ते से सील किया हुआ था. अब इन्हें वाहनों के लिए आंशिक रूप से खोला जा रहा है.
 
4. इंटरनेशनल सिंडिकेट, 2 हजार करोड़ की बेची ड्रग्स… तमिल फिल्म इंडस्ट्री का प्रोड्यूसर निकला सरगना
दिल्ली पुलिस और एनसीबी ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. इसका नेटवर्क भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया तक फैला हुआ है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए दिल्ली में 50 किलोग्राम स्यूडोएफेड्रिन ड्रग्स को जब्त की गई है.
5. यमन में हूती विद्रोहियों के 18 ठिकानों पर बड़ा हमला, अमेरिका सहित 7 देशों की फौज ने मिलकर किया अटैक
यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर बड़ा हमला किया है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि यमन की राजधानी सना में हूती के 18 ठिकानों को निशाना बनाकर ये हमले किए गए हैं. अमेरिका ने कहा कि हूती आतंकी मालवाहक जहाजों पर हमला कर रहे थे और यमन को जो मानवीय मदद दी जा रही है उसे भी रोकने का प्रयास कर रहे थे . 
 
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

Previous post PM स्वनिधि योजना-एक लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लोन मिला: मोदी बोले- आपके बिना जिंदगी मुश्किल; दिल्ली मेट्रो के … – Dainik Bhaskar
Next post Opinion Poll 2024: BJP set to continue its absolute domination in Gujarat – Moneycontrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *