UP Lok Sabha Election 2024 Live News: 'हम दिल्ली आए तो दिल्ली वाले बाहर चले गए', अखिलेश ने बीजेपी को जमकर घेरा – UPTak

Spread the love

होम

चुनाव

राजनीति

आपका जिला

वीडियो

अपना यूपी

क्राइम

टॉपिक

शिक्षा

यूपी तक


ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ. 
अखिलेश यादव ने रामलीला मैदान में कहा कि, ‘हुक्मरान जो गद्दी में बैठे हैं वो ज्यादा दिन रुकने वाले नहीं है. हमलोग दिल्ली में आ रहे हैं, जो आज दिल्ली में हैं, वो हमेशा-हमेशा के लिए जा रहे हैं. अगर आप 400 पार कर रहे थे तो आपको AAP के नेता से घबराहट क्यों है.  उत्तर प्रदेश के लोग स्वागत करते हैं तो धूमधाम से विदाई भी करते हैं.’
अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा ब्रह्माण्ड की सबसे झूठी पार्टी है. आखिर ये लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री से क्या डरे हुए हैं. बता दें कि अखिलेश यादव भाजपा पर खूब निशाने साध रहे हैं.
हुक्मरान जो गद्दी में बैठे हैं वो ज्यादा दिन रुकने वाले नहीं है: अखिलेश यादव

हमलोग दिल्ली में आ रहे हैं, जो आज दिल्ली में हैं, वो हमेशा-हमेशा के लिए जा रहे हैं: अखिलेश यादव

अगर आप 400 पार कर रहे थे तो आपको AAP के नेता से घबराहट क्यों है: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के लोग स्वागत… pic.twitter.com/9l9mXUO1y6
 
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पूरी दुनिया में बीजेपी की आलोचना हो रही है. विपक्ष और सच बोलने वालों पर हमले हो रहे हैं, बीजेपी की आलोचना हो रही है.’
#WATCH | Delhi: SP Chief Akhilesh Yadav says, “The BJP is being criticised all over the world after Arvind Kejriwal’s arrest… The Opposition and the ones who speak the truth are being attacked, the BJP is being criticised…” pic.twitter.com/5ipAqm9t74
 
इंडिया गठबंधन की रैली में शिरकत के लिए अखिलेश यादव भी रामलीला मैदान पहुंच गए हैं. मंच पर सपा प्रमुख उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता संजय राउत के साथ बैठे नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की महारैली में शिरकत करने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचे चुके हैं. माना जा रहा है कि कुछ ही देर में सभी नेताओं का भाषण शुरू होगा. देखना यह होगा कि अखिलेश यादव रामलीला मैदान के इस मंच से क्या कहते हैं. वह किस तरह से अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हैं और भाजपा पर निशाने साधते हैं.
विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं का आज दिल्ली के रामलीला मैदान में जमावड़ा है. अखिलेश यादव भी दिल्ली रामलीला मैदान में पहुंचे हैं. बता दें कि पंजाब सरकार के खेल मंत्री गुरमीत सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का दिल्ली पहुंचने पर स्वागत किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रामलीला मैदान में भारतीय गठबंधन महारैली में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचने पर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा की चिंता यह है कि वह (सत्ता से) जा रही है. यह एक नया आविष्कार है कि ईडी, सीबीआई और आईटी हैं तैनात किया गया और चंदा जुटाया गया. ब्रह्मांड में किसी ने भी भाजपा जितना झूठ नहीं बोला. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दुनिया भर में भाजपा की आलोचना हो रही है.”
 
 मुंबई के शिवाजी पार्क में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मौके पर 17 मार्च को हुई रैली के बाद इंडिया गठबंधन की यह दूसरी संयुक्त रैली है. वहीं पटना में भी विपक्षी पार्टियों की एक रैला हुई थी.
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी और विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने महारैली आयोजित की है. इस रैली में अखिलेश यादव भी पहुंच गए हैं. देखिए दिल्ली जाकर क्या बोले अखिलेश…
“ब्रह्मांड में इतना झूठ किसी ने नहीं बोला होगा जितना भाजपा ने बोला। अरविंद केजरीवाल जी को अरेस्ट करने से भारतीय जनता पार्टी की पूरी दुनिया में थू थू हो रही है।”

– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, दिल्ली pic.twitter.com/Wf6tm3XfLl
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, चुनावी चंदा और ईडी के एक्शन को लेकर आज दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी INDIA गठबंधन के नेताओं का महाजुटान है. इस रैली में सभी विपक्षी दलों के मुखिया और बड़े नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव भी इस रैली में शामिल होने के लिए आज दिल्ली आएंगे.
ADVERTISEMENT
© COPYRIGHT 2024, ALL RIGHTS RESERVED
ADVERTISEMENT
"इंडिया टुडे के Tak क्लस्टर UP Tak की वेबसाइट uptak.in, उत्तर प्रदेश की ताजातरीन, राजनीतिक और क्राइम जुड़ी बड़ी ब्रेकिंग खबरों की सबसे भरोसेमंद स्रोत है. आपको uptak.in पर उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध, स्वास्थ्य शिक्षा, करियर, नौकरी, समाज, धर्म, यूपी पर्यटन समेत आम लोगों के हितों से जुड़ी खबरों की विस्तृत और तथ्यपरक कवरेज मिलती है. यह कवरेज टेक्स्ट न्यूज, वीडियो न्यूज और फोटो गैलरी के रूप में पाठकों के लिए 24*7 मोड में प्रस्तुत की जाती है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में मौजूद स्टेट ब्यूरो टीम के अलावा UP Tak के पास प्रदेश के सभी जिलों में रिपोर्टर/ संवाददाताओं का विशाल नेटवर्क है. इस नेटवर्क की मदद से यूपी तक आपके पास प्रदेश की सियासत, यूपी पॉलिटिक्स (UP Politics) की निष्पक्ष और सटीक रिपोर्ट्स प्रस्तुत करता है.

UP राजनीतिक समाचार के मामले में, हमारी अनुभवी टीम आपको सबसे सटीक और निष्पक्ष रिपोर्टिंग प्रदान करती है.यूपी में बात लोकसभा चुनावों की हो या विधानसभा चुनावों की, उपचुनाव हों या यूपी के निकाय चुनाव, यूपी की ग्रामपंचायतों की लड़ाई हो या म्यूनिसिपैलिटी, मेयर इलेक्शन (UP Election) यूपी तक की कवरेज आपको सही सियासी तस्वीर समझने में पूरी मदद करती है.

हमारी नजर यूपी के अपराधों पर भी है. हमारे एक्सपर्ट रिपोर्ट्स की टीम यूपी के किसी भी कोने में हो रहे क्राइम की तह तक पहुंचती है. हम क्राइम कंट्रोल के लिए जिम्मेवार पुलिस अफसरों, प्रशासन से सवाल करते हैं और अपनी रिपोर्ट्स की मदद से अपराध की परत दर परत पड़ताल कर यूपी को इसके नागरिकों के लिए सुरक्षित बनाने में अपना योगदान देते हैं. UP crime से जुड़ी हर लेटेस्ट न्यूज आपको uptak.in पर मिलती है.
UP Tak की वेबसाइट पर आपको टेक्स्ट, वीडियो और इमेज तीनों ही फॉर्मेट में 360 डिग्री की कवरेज मिलती है. यूपी के समाज, संस्कृति, पर्यटन, क्राइम, खान-पान, यूटिलिटी की खबरों पर आधारित वेब स्टोरीज पाठकों-दर्शकों के एक्सपीरियंस को और लाजवाब बनाती हैं."

source

Previous post GT vs SRH LIVE Score: हैदराबाद की आधी टीम लौटी पवेलियन, उमेश ने मार्करम को बनाया शिकार – ABP न्यूज़
Next post Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज मेरठ से करेंगे चुनावी रैली का आगाज, मंच पर मौजूद होंगे कई बड़े नेता – News Nation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *