Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज से करेंगे लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत, मेरठ में रैली का आयोजन – indianews

Spread the love

India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी चरम पर है। सारी पार्टियां मतदाताओं को साधने के लिए लगातार रैली और सभाएं आयोजित कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर हैं।
पीएम मोदी चुनाव अभियान की शुरुआत आज (रविवार) मेरठ में एक रैली से करेंगे। जहां भाजपा ने अभिनेता अरुण गोविल को मैदान में उतारा है। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे।
त्रिपुरा चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी समेत दर्जनों दिग्गज नेता करेंगे प्रचार
बता दें कि दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में लोकसतंत्र बचाओं महारैली का आयोजन किया गया है। जहां विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने सत्तारुढ़ भाजपा दल पर जमकर हमला बोला है। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं। उनके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष के तमाम नेता मौजूद हैं।

source

Previous post Modi begins 2024 Lok Sabha poll campaigning from Meerut – BusinessLine
Next post GT vs SRH Live Score IPL 2024: हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी, गुजरात की टीम में 2 बदलाव – TV9 Bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *