IPL 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 31 मार्च को खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 162 रन बनाए. उसके लिए कोई भी अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 29-29 रन बनाए. गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 विकेट झटके. इसके जवाब में गुजरात ने साई सुदर्शन (45) और डेविड मिलर (44 नाबाद) की पारियों के दम पर टीम को सीजन में दूसरी जीत दिलाई.