लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर यहां 10 दिन रहेगा बंद, 1 अप्रैल से नहीं चलेंगे वाहन, जानें वजह – News18 हिंदी

Spread the love

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ के पास 1 अप्रैल से नहीं चलेंगे वाहन…
उन्नाव. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के बांगरमऊ क्षेत्र, उन्नाव के खंभौली गांव के पास बनी हवाई पट्टी पर छह साल बाद फिर एयरफोर्स के सुखोई, जगुआर और मिराज-17 समेत अन्य लड़ाकू विमान उतरेंगे. छह अप्रैल को लैंडिंग परीक्षण के बाद सात अप्रैल को तीन घंटे संपूर्ण रिहर्सल होगी, जिसको लेकर पुलिस तैयारियों में जुटी है. बताया जा रहा है कि संभावित कार्यक्रम के अनुसार 6 अप्रैल को लैंडिंग परीक्षण के बाद सात अप्रैल को तीन घंटे संपूर्ण रिहर्सल होगा. इस दौरान एक अप्रैल से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा. पुलिस के अधिकारी और प्रशासनिक अमला हवाई पट्टी पर तैयारियों में जुटा है. वहीं रिहर्सल के दौरान भीड़ होने पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था का प्लान है.
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के बांगरमऊ क्षेत्र स्थित हवाई पट्टी पर एयरफोर्स के अधिकारियों ने एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक हवाई पट्टी के साढ़े तीन किमी क्षेत्र को रिजर्व करने का नोटिफिकेशन उन्नाव के अफसरों को भेजा है. पुलिस के मुताबिक छह और सात अप्रैल को किसी भी वाहन को एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ सीमा में नहीं जाने दिया जाएगा. एक से 10 अप्रैल तक आगरा से लखनऊ और लखनऊ से आगरा जाने वाले भारी-हल्के वाहनों को डायवर्ट कर सर्विस लेन से निकाला जाएगा. वहीं हवाई पट्टी के क्षेत्र को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. वहीं यूपीडा को टोल प्लाजा पर अनाउंसमेंट के जरिए वाहन चालकों को लड़ाकू विमानों के रिहर्सल की जानकारी देकर दूसरा मार्ग चुनने के लिए कहने को बोला गया है. वहीं  पुलिस हवाई पट्टी के आसपास सुरक्षा बंदोबस्त कर रही है.
रन-वे के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी
बंगाल और बिहार सहित पूर्वांचल से दिल्ली जाने-आने वालों को थोड़ा बहुत परेशानी होगी. वाहनों को निकालने के लिए रूट की रूपरेखा तैयार की जा रही है. एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक हवाई पट्टी के एरिया की पानी से सफाई करने के साथ यूपीडा द्वारा प्रेशर मशीन से धूल हटाने और हवाई पट्टी पर मार्किंग का काम किया जाएगा. मवेशी अंदर न आने पाएं, इसके लिए रन-वे के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी.
‘मुझे सही नहीं लगा इसलिए…’ मुस्लिम युवती ने मंदिर में लिए सात फेरे, बताया क्यों अपनाया सनातन धर्म
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान उतरेंगे
लड़ाकू विमानों के उतरने की संभावना छह व सात अप्रैल को सुखोई, मिराज, जगुआर एमआइ 17, कैरियर एयरक्राफ्ट हरक्यूलिस सी समेत 14-15 विमानों के एक्सप्रेस की हवाई पट्टी पर उतरने की संभावना है. इसका मकसद आपातकालीन स्थिति में लड़ाकू विमानों की लैंडिंग का अभ्यास है. यह तीसरा मौका है जब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान उतरेंगे. इससे पहले 21 नवंबर 2016 को एक्सप्रेसवे का लोकार्पण और 24 अक्टूबर 2017 को उद्घाटन के वक्त लड़ाकू विमानों की लैंडिंग हुई थी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लड़ाकू विमानों की रिहर्सल देखने के लिए भीड़ जुटेगी. ऐसी स्थिति में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी.
पड़ोसी के साथ बार-बार मायके जाती थी पत्नी, पति पहुंचा लेने, सास ने कहा कुछ ऐसा, खिसक गई पैरों तले जमीन
तीन चक्र में होगी सुरक्षा
तीन चक्र में सुरक्षा होगी. पहले चक्र में एयरफोर्स के जवान, दूसरे में पुलिस के साथ एयरफोर्स कमी तो तीसरे चक्र में पुलिस व पीएसी जवान तैनात रहेंगे. वहीं कई थानों के प्रभारियों के साथ ही सर्किल के सभी सीओ को भी ड्यूटी लगाया जाएगा. सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि 6 और 7 अप्रैल को रिहर्सल होगा, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं. चौरसिया ने बताया कि रूट डायवर्जन को लेकर भी प्लान किया जा रहा है. 1 अप्रैल से ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी उच्च अधिकारियों से मिले निर्देशों के क्रम में भी काम किया जा रहा है.
.
Tags: Agra Lucknow Expressway, Unnao News, UP news

बॉलीवुड की दूसरी कैटफाइट, जब दो हसीनाओं के बीच बात करते-करते हुई बहसबाजी, सेट पर गूंजी थी थप्पड़ की गूंज
क्या है वो कस्तूरी, जो हिरण में होती है, सुगंध के बाजार में होती है बेशकीमती, सूंघने से जुकाम हो जाता है ठीक
Relationships: प्यार का बुखार कैसे चढ़ता है? पहचान करने के लिए काफी हैं ये 5 लक्षण, 99% लोगों के पास नहीं होगा सही जवाब
सांप के मरने का बदला लेने आती है नागिन? सिर्फ फिल्मी कहानी या फिर है सच्चाई, जानिए हकीकत …
10 साल के बेटे को खोया, शादी भी टूटी, इंडस्ट्री के नंबर 1 खलनायक की दर्दभरी कहानी जानकर निकल आएंगे आंसू
गजब डील! Redmi के धाकड़ फोन के साथ मिल रहा है ईयरबड्स भी, खर्च करने होंगे मात्र 11,998 रुपये
शरीर के जहर को बाहर निकाल फेंकता है इस फल का पानी, किडनी स्‍टोन की समस्‍या भी करता है दूर, जानें 8 फायदे
जीते-जी निभाई खलनायकी, मरने के बाद दरियादिली से आंखें कर गए नम, दिवंगत एक्टर डेनियल बालाजी की 5 खास बातें
PHOTOS: रंगपंचमी पर प्रकृति मुस्कुराई, सागर के ये नजारे देख लोगों के रुक गए कदम, आप होंगे मगन

source

Previous post PM Modi in Meerut : पीएम मोदी का पश्चिमी यूपी दौरा, मेरठ में रैली को करेंगे संबोधित | BJP – ABP न्यूज़
Next post Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 मार्च 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार – Aaj Tak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *