Feedback
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान का शंखनाद मेरठ से करेंगे. राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के साथ यह बीजेपी की पहली साझा चुनाव रैली होगी. विपक्षी एकता के तौर पर बना INDIA ब्लॉक भी आज अपने सभी दलों के नेताओं के साथ रैली कर शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली इस रैली में शामिल होने के लिए तमाम नेता भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. वहीं, अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की बीजेपी यूनिट ने 60 विधानसभा सीटों में 10 पर निर्विरोध जीत का दावा किया है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने शनिवार को अपने और डिप्टी सीएम चाउना मीन (Chowna Mein) सहित 10 बीजेपी उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन के लिए राज्य के लोगों का आभार व्यक्त किया. पढ़ें रविवार की बड़ी खबरें…
1. आज मेरठ से यूपी में चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे PM मोदी, जयंत चौधरी भी रहेंगे मंच पर मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान का शंखनाद मेरठ से करेंगे. राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के साथ यह बीजेपी की पहली साझा चुनाव रैली होगी. जहां भाजपा ने टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ से मशहूर हुए अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
2. शाही परिवार का वर्चस्व, भाजपा के असंतुष्ट नेता… मंडी सीट पर आसान नहीं कंगना रनौत की राह
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत की सियासी राह आसान नजर नहीं आ रही है.
मंडी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के असंतुष्टों और पूर्व शाही परिवार के प्रभाव के कारण कंगना रनौत की राह मुश्किलों से भरी हो सकती है.हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष, तीन बार सांसद रह चुके कुल्लू के पूर्व शाही परिवार के वंशज महेश्वर सिंह ने पार्टी आलाकमान से रनौत को टिकट देने संबंधी फैसले की समीक्षा करने को कहा है.
3. रामलीला मैदान में I.N.D.I.A का महाजुटान, केजरीवाल, चुनावी चंदा और ED पर आज विपक्ष ने किया घमासान का ऐलान!
विपक्षी एकता के तौर पर बना INDIA ब्लॉक आज अपने सभी दलों के नेताओं के साथ बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली इस रैली में शामिल होने के लिए नेता भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस रैली में रैली में, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, भगवंत मान, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव सहित भारत के शीर्ष नेता रविवार को रामलीला मैदान की रैली में भाग लेंगे.
4. रील के लिए फ्लाईओवर पर बीचों-बीच खड़ी कर दी कार, आरोपी पर पुलिस ने लगाया 36 हजार का जुर्माना
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक व्यक्ति पर 36,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. शख्स ने इंस्टाग्राम रील के लिए व्यस्त सड़क के बीच गाड़ी खड़ी कर यातायात बाधित किया था. आरोपी की पहचान प्रदीप ढाका के तौर पर हुई थी. उसे पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया और प्रदीप ढाका के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
5. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: वोटिंग से पहले ही कैसे जीत गए BJP के 10 कैंडिडेट?
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की बीजेपी यूनिट ने 60 विधानसभा सीटों में 10 पर निर्विरोध जीत का दावा किया है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने शनिवार को अपने और डिप्टी सीएम चाउना मीन (Chowna Mein) सहित 10 बीजेपी उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन के लिए राज्य के लोगों का आभार व्यक्त किया.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू