Narendra Modi In Karnataka: 'मेरी आवाज में भद्दी-भद्दी वीडियो बना रहे हैं', कांग्रेस पर बोले मोदी – Lokmat Hindi

Spread the love

Latest News | Lokmat Hindi Newspaper | Live Hindi News | Latest News | Lokmatnews.in
By धीरज मिश्रा | Published: April 29, 2024 01:03 PM2024-04-29T13:03:43+5:302024-04-29T13:11:23+5:30
Narendra Modi In  Karnataka: पीएम मोदी ने सोमवार को कर्नाटक में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के आखिर में फेक वीडियो पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। एक्स पर व्हाट्सप्प पर वीडियो आती हैं और हम बिना देखें उसे आगे भेज देते हैं। पीएम ने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर वर्षों से काम करता आया हूं। पीएम ने कहा कि दुनिया में किसी के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं और अगर आप दो तीन नाम ले तो उसमें आपका यह मोदी भी है।

PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Bagalkote, Karnataka. https://t.co/GL2Z3jQDNA
क्योंकि मैंने सोशल मीडिया की ताकत का सदुपयोग किया। समाज से जुड़ने के लिए उपयोग किया। सही बात पहुंचाने के लिए किया। जो लोग चुनाव हार चुके हैं मैदान छोड़ चुके हैं,वह फेक वीडियो बना रहे हैं। मेरी आवाज में भद्दी भद्दी चीजें भेज रहे हैं। टेक्नोलोजी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए मेरी देशवासियों से अपील है कि अगर आपको कोई फेक वीडियो नजर आए तो आप इसकी जानकारी पुलिस को दें। आप बीजेपी कार्यालाय में इसकी सूचना दे सकते हैं। कानूनी तौर पर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

#WACTH | Karnataka | While addressing a public meeting in Bagalkote, PM Narendra Modi says, "I have been working on social media. In the world, those who have the most followers on social media, Modi is one of the top among them. I have utilised it positively to connect to the… pic.twitter.com/NYODWKju3a
और उनको सबक सिखाया जाएगा। देश का कानून किसी के साथ इस तरह के खेल खेलने की इजाजत नहीं देता है। मध्यप्रदेश में चुनाव था, उन्होंने अमिताभ बच्चन की आवाज में ऐसी खबरें चलाई कि आखिर में अमिताभ बच्चन को एक एफआईआर करना पड़ा। वह लोग सारे पकड़े गए। यह खेल इन लोगों ने काफी बढ़ाया है। पीएम ने कहा कि हमें जागरुक होने की जरूरत है।
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी ने हर उस वर्ग की चिंता की है, जिसे कांग्रेस ने बदहाली का जीवन जीने पर मजबूर किया था। आज ये लोग एक झटके में गरीबी हटाने का दावा करते हैं, लेकिन इनकी 60 साल की सरकार, इनकी कई पीढ़ियों का काम गवाह है कि वंचित वर्ग के लिए इनकी मानसिकता क्या रही है। करोड़ों परिवार इस देश में जीवन की मूलभूत जरुरतों से वंचित थे। उनके दुख, उनकी तकलीफ से कांग्रेस और उनके साथियों को कोई वास्ता नहीं था।
FOLLOW US :

Copyright © 2024 Lokmat Media Pvt Ltd

source

Previous post Lok Sabha Elections 2024: 'सामने कोई भी सोमनाथ खड़े हो जाएं…', नामांकन से पहले बांसुरी स्वराज ने भरी जीत की हुंकार, देखें – Aaj Tak
Next post पीएम मोदी के 6 साल के लिए चुनाव लड़ने पर बैन वाली याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा-यह पूरी तरह गलत – Jansatta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *