आज गाजीपुर आएंगे पीएम मोदी: भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के समर्थन में करेंगे जनसभा, वोट देने की करेंगे अपील – Dainik Bhaskar

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गाजीपुर आएंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिले में पाचवीं बार आगमन होगा।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा आम चुनाव 2014 मे रौजा स्थित गौशाला में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। 2016 व 2019 आम लोकसभा चुनाव तथा विधान सभा चुनाव के दौरान 2022 में प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र (आरटीआई) मैदान में जन सभाओं को संबोधित कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 4:35 बजे हेलीकॉप्टर से पहुचेंगे। इसके बाद 4:45 से 5:25 बजे तक आरटीआई परिसर मे जनसभा करेंगे और 5:35 बजे गाजीपुर से प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आरटीआई मैदान में तैयारी हो रही है।
भाजपा प्रत्याशी और पार्टी के नेता पीएम मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटे हैं। पारसनाथ राय भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। गाजीपुर में 1 जून को मतदान होना है। ऐसे में अब विभिन्न राजनैतिक दलों के बड़े नेताओं का जिले में आगमन का सिलसिला शुरू हो चुका है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.

source

Previous post This time Narendra Modi will not get majority: Dipankar – प्रभात खबर – Prabhat Khabar
Next post Lok Sabha Chunav 2024: हर जगह हार रहे, कैसे लाओगे 400 पार? मल्लिकार्जुन खड़गे ने BJP पर फिर कसा तंज – Jansatta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *