धान बेचने के लिए किसान ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, 31 अगस्त तक समय

Spread the love

धान बेचने के लिए किसानों का पंजीकरण शुरू हो गया है। किसान 31 अगस्त तक वेबसाइट  fcs.up.gov.in या मोबाइल एप up kisan mitra पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

धान बेचने के लिए किसान ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, 31 अगस्त तक समय

धान की रोपाई शुरू होते ही इस बार प्रशासन ने खरीफ विपणन वर्ष (2023-24) में किसानों से धान की खरीद तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने धान खरीद के लिए एडीएम (आपूर्ति) को जिला धान खरीद अधिकारी नियुक्त कर दिया है। धान बेचने के लिए किसानों का पंजीकरण शुरू हो गया है। किसान 31 अगस्त तक वेबसाइट  fcs.up.gov.in या मोबाइल एप up kisan mitra पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी निश्चल आनंद ने बताया कि गेहूं व धान खरीद के पहले से पंजीकरण करा चुके किसानों को सरकारी केन्द्रों पर धान बेचने के लिए दोबारा अपना पंजीकरण करने की जरूरत नहीं है। किसानों को बस एक बार फिर से उसी पंजीकरण को संशोधित कर दोबारा लॉक कराना होगा। उन्होंने बताया कि धान खरीद के बारे में सभी जानकारी के लिए किसान अपने मोबाइल पर यूपी किसान मित्र एप भी डॉउनलोड कर सकते हैं। इसके जरिए किसान अपनी जमीन के रकबे का सत्यापन, खरीद और न्यूनतम समर्थन मूल्य की ताजा स्थिति जान सकेंगे। वहीं पंजीकरण भी करा सकते हैं।

उन्होंने बताया सरकारी धान की खरीद पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी।  इस बार कॉमन धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपए प्रति कुंतल और ग्रेड -ए का धान 2203 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।

Previous post वही तारीख, वही तरीका; NCP में दोहराई शिवसेना और एकनाथ शिंदे जैसी 20 जून वाली कहानी
Next post आरटीई के हिसाब से UP के प्राइमरी स्‍कूलों में 77% शिक्षक कम, 12 साल से तबादले का इंतजार कर रहे ये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *