आरटीई के हिसाब से UP के प्राइमरी स्‍कूलों में 77% शिक्षक कम, 12 साल से तबादले का इंतजार कर रहे ये

Spread the love

Teachers Transfer: आरटीई मानक के अनुसार 14939 शिक्षक होने चाहिए और उस आधार पर 77 प्रतिशत पद रिक्त थे। इसी प्रकार नगर क्षेत्र के 1198 उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 40 प्रतिशत पद रिक्त हैं।

आरटीई के हिसाब से UP के प्राइमरी स्‍कूलों में 77% शिक्षक कम, 12 साल से तबादले का इंतजार कर रहे ये  

Teachers Transfer: परिषदीय शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानान्तरण तो हो गए लेकिन ग्रामीण से नगर क्षेत्र में तबादले का इंतजार 12 साल बाद भी खत्म नहीं हुआ। बेसिक शिक्षा परिषद के नगर क्षेत्र में संचालित प्रदेशभर के 3906 प्राथमिक स्कूलों में आठ महीने पहले कार्यरत शिक्षकों की संख्या 3390 थी। यदि हर स्कूल में एक शिक्षक का भी औसत मान लें तो 516 स्कूल शिक्षकविहीन थे। जबकि आरटीई मानक के अनुसार 14939 शिक्षक होने चाहिए और उस आधार पर 77 प्रतिशत पद रिक्त थे। इसी प्रकार नगर क्षेत्र के 1198 उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 40 प्रतिशत पद रिक्त हैं।

Previous post धान बेचने के लिए किसान ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, 31 अगस्त तक समय
Next post वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, बेंगलुरु से धारवाड़ जाने वाली ट्रेन को बनाया गया निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *