फांसी के फंदे पर लटकी मिली महिला: पति बोला- दामाद के व्यवहार से क्षुब्ध थी पत्नी

फांसी के फंदे पर लटकी मिली महिला: पति बोला- दामाद के व्यवहार से क्षुब्ध थी पत्नी
Spread the love

अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने फांसी लगा ली। पति ने दामाद पर आरोप लगाया और कहा कि पत्नी दामाद के दुर्व्यवहार से आहत थी।

अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के रसूलपुर नेवादा गांव में गुरुवार सुबह एक 38 वर्षीय महिला आरती पत्नी राजू अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटकती हुई पाई गई। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ मवई ओम प्रकाश तिवारी व सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान मृतका के पति राजू ने बताया कि लालगंज प्रतापगढ़ निवासी दामाद मिथुन बुधवार को बेटी को विदा कराने के लिए आया था। जिस पर उसकी पत्नी ने कहा दो चार दिन और रह लेने दो। बस इतनी सी बात पर दामाद ने उसकी पत्नी को बहुत गाली दी। रात्रि में आरती ने भोजन भी नहीं किया। सभी लोग सो गए।

अगले दिन गुरुवार की सुबह जब राजू उठा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी आरती घर के अंदर ही छप्पर के बांस में लगे फांसी के फंदे पर झूल रही थी। मृतका के पति राजू ने बताया कि उसके दामाद के गलत व्यवहार से क्षुब्ध होकर उसकी पत्नी ने फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया प्रथम दृष्टया तो आत्महत्या ही लग रहा है लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट न आ जाए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। सीओ ने बताया शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
28 महाविद्यालयों के बच्चों का निशुल्क निखरेगा कौशल Previous post 28 महाविद्यालयों के बच्चों का निशुल्क निखरेगा कौशल
विराट कोहली ने बनाया WORLD RECORD, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली Next post विराट कोहली ने बनाया WORLD RECORD, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *