Divya Pahuja Murder: कत्ल के 11 दिन बाद हरियाणा में यहां मिला दिव्या पाहुजा का शव, भाखड़ा नहर से बहकर पहुंचा

Spread the love

गुरुग्राम में 2 जनवरी को हुई मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या के 11 दिन बाद उसका शव हरियाणा के फतेहाबाद से मिला है। दिव्या का शव फतेहाबाद के टोहाना में मिला है। बलबीर और उसके साथी ने दो जनवरी की रात को दिव्या का शव भाखड़ा नहर में फेंक दिया था जहां बहकर शव टोहाना पहुंचा है।

गुरुग्राम में 2 जनवरी को हुई मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या के 11 दिन बाद उसका शव हरियाणा के फतेहाबाद से मिला है।

दिव्या का शव फतेहाबाद के टोहाना में मिला है। बलबीर और उसके साथी ने दो जनवरी की रात को दिव्या का शव भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। जहां से बहता हुआ यह 11 दिन बाद टोहाना में आ गया, जहां से इसे बरामद किया गया है।

Previous post नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा रामवीर सिंह ने संभाला कार्यभार
Next post राष्ट्रपति को मिला राम मंदिर का न्योता तो उद्धव ठाकरे ने कालाराम मंदिर में आरती का भेजा निमंत्रण, 22 जनवरी को कहां जाएंगी द्रौपदी मुर्मु?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *