पीएम मोदी ने गिनाए अगले 5 साल के ये 13 प्लान, बोले- कागजों पर सपने बुन रहे हैं विपक्ष के साथी – Aaj Tak

Spread the love

Feedback
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की और अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे सरकार ने अपनी योजनाओं के माध्यम से समाज के निचले और मध्यम वर्ग के तबके का जीवन आसान हुआ.
उन्होंने युवाओं द्वारा चलाए जा रहे स्टार्टअप्स का जिक्र करते हुए कहा कि 10 साल पहले तक कुछ सौ ही स्टार्टअप्स होते थे और आज करीब सवा लाख रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स हैं जो देश के 600 से ज्यादा जिलों में फैले हैं और टीयर-2, टीयर-3 शहरों के नौजवान स्टार्टअप क्रांति की अगुवाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘लोगों के जीवन में सरकार का दबाव और अभाव नहीं होना चाहिए’, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले PM मोदी
पीएम मोदी ने अगले पांच साल के लिए सरकार की योजनाओं को सामने रखा और  5 साल के 13 प्लान लोगों के सामने रखे. पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव का समय है. हमारी विपक्ष के साथी भी कागजों पर सपने बुनने में लगे हैं. मोदी सपनों से आगे संकल्प लेकर चलता है. अगले पांच साल के प्लान गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा-
1- मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आने वाले पांच वर्ष भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने वाले होंगे.
2- आने वाले पांच साल इस अनसर्टेन वर्ल्ड के लिए एक स्थिर, समर्थ और सशक्त भारत की गारंटी के होंगे.
3- आने वाले पांच साल भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई ऊंचाई देने वाले होंगे.
4- आने वाले पांच साल भारतीय रेल के कायाकल्प के होंगे.
5- आने वाले पांच साल बुलेट ट्रेन से लेकर वंदे भारत ट्रेन के विस्तार के होंगे.
6- आने वाले पांच साल वॉटर-वे के अभूतपूर्व इस्तेमाल के होंगे.
7- आने वाले पांच साल में आप भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट को नया रिकॉर्ड बनाते हुए देखेंगे.
8- आने वाले पांच साल में आप भारत के स्पेस सेक्टर की एक नई उड़ान देखेंगे.गगनयान की सफलता देखेंगे.
9- आने वाले पांच साल में आप देश के युवाओं के लिए नए सेक्टर के उदय देखेंगे.
10- आने वाले पांच साल में आप भारत की सोलर पावर को घर-घर में पहुंचता हुआ देखेंगे.
11- आने वाले पांच साल में आप भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग में रिकॉर्ड वृद्धि देखेंगे.
12- आने वाले पांच साल में आप सेमीकंडक्टर मिशन, हाईड्रोजन मिशन का जमीन पर प्रभाव देखेंगे.
13- आने वाले पांच साल में आप निर्णायक नीतियां बनते और निर्णायक फैसले होते हुए देखेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि वह इन संकल्पों की सिद्धि के लिए बहुत पहले काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में फिर आऊंगा और इन संकल्पों पर विस्तार से बात करूंगा.
यह भी पढ़ें: ‘हेडलाइन नहीं, डेडलाइन पर काम करने वाला व्यक्ति हूं’, देखें क्यों बोले पीएम मोदी
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

Previous post 'PM नरेंद्र मोदी ने पूरी की एक और गारंटी', CAA के नोटिफिकेशन पर अमित शाह ने जताई खुशी – Aaj Tak
Next post Lok Sabha Chunav Schedule Uttar Pradesh: सपा ने छह लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव – Zee News Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *