गंगा की लहरों में रंग-बिरंगी बोट्स की अठखेलियां – Inext Live

Spread the love

कानपुर (ब्यूरो)। लंबे समय बाद गंगा बैराज स्थित बोट क्लब में रोमांचक नजारा दिखा। गंगा में कलरफुल बोट इतराती नजर आईं। जिन्हें देखकर कानपुराइट्स रोमांचित हो उठे। मौका था 33वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्याकिंग-कैनोईंग चैम्पियनशिप का। दो दिवसीय चैम्पियनशिप के पहले दिन प्रयागराज के प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ गोल्ड सहित 10 मेडल हासिल किए। टीम 29 अंक के साथ अंकतालिका में टॉप पर रही। सिटी की टीम ने तीन ब्रांच, यूपी पुलिस ने सिल्वर, कौशांबी की टीम ने एक गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रांच मेडल पाए। चैम्पियनशिप का शुभारम्भ कमिश्नर अमित गुप्ता और डीएम राकेश कुमार ङ्क्षसह ने किया।

मतदान का दिलाया संकल्प
शहर में पहली बार हुई जल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिला प्रशासन की ओर से मतदान और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लोगों को दिलाया गया। उन्होंने कानपुराइट्स से वोटिंग की अपील की। वहीं, बोट क्लब पर कानपुर प्लागर्स की ओर से पानी की बोतल के स्थान पर स्टील के गिलास से पानी पीने के लिए अवेयर किया गया। यहां केडीए सेक्रेटरी शत्रोहन वैश्य, एडीएम सिटी डा। राजेश कुमार, बोट क्लब के सेक्रेटरी नीरज श्रीवास्तव आदि रहे।
दोबारा हुआ फाइनल
चैम्पियनशिप में कयाक फोर स्पर्धा का फाइनल दोबारा कराया गया। पहली बार में तेज लहरों के चलते बोट लेन से दूर हो गई। जिसके बाद फाइनल दोबारा कराया। इसमें प्रयागराज को पहला, उप्र पुलिस को दूसरा और कानपुर को तीसरा स्थान मिला।
Copyright © 2024. All Rights Reserved

source

Previous post 'भारत में मुसलमान डरे हुए हैं', दिल्ली से लौटे पाकिस्तानियों ने जानें क्या-क्या कहा? – ABP न्यूज़
Next post Lok Sabha elections 2024: Denial of paid leave on poll day punishable by law – Moneycontrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *