Odisha Lok Sabha Election 2024 Date : ओडिशा की किस सीट पर कब होगा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान? पढ़िए हर जानकार.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Spread the love

Odisha Lok Sabha Election 2024 Kb Hai ओडिशा में लोकसभा चुनावों की तारीखें जारी हो गई हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं। बहरहाल चुनाव आयोग के अनुसार ओडिशा में 4 चरण में लोकसभा के चुनाव होंगे। यहां भी अन्य राज्यों की तरह 4 जून को मतगणना कराई जाएगी।
डिजिटल डेस्क, पटना। Odisha Lok Sabha Election 2024 Date phase-wise : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। इसके साथ ही ओडिशा में भी चुनावी रणभेरी बज गई है। आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ओडिशा में कुल 4 चरण में चुनाव संपन्न होंगे। ओडिशा में मतगणना अन्य राज्यों की तरह 4 जून को होगी। आइए जानते हैं कि ओडिशा में किस सीट पर किस तारीख को मतदान होगा।

prime article banner

ओडिशा में कितने चरण में होंगे चुनाव?

18वीं लोकसभा के लिए ओडिशा में 4 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। इन 4 चरणों में चौथा चरण, पांचवां चरण, छठवां चरण और सातवां चरण शामिल हैं।

ओडिशा में किस चरण में किस लोकसभा सीट पर होगा चुनाव?

  • चौथे चरण में ओडिशा की बरहामपुर, कालाहांडी, कोरापुट, नबरंगपुर लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
  • पांचवें चरण में ओडिशा की अस्का, बारगढ़, बलांगीर, कंधमाल, सुंदरगढ़ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
  • छठवें चरण में ओडिशा की भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, क्योंझर, संबलपुर, पुरी लोकसभा सीट पर मतदान होगा।
  • सातवें चरण में ओडिशा की बालासोर, भद्रक, जगतसिंहपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज लोकसभा सीट पर मतदान कराया जाएगा।

ओडिशा में किन तारीखों में होगा चुनाव?

ओडिशा में लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून को मतदान होगा।

ओडिशा की 21 सीटों पर किस तारीख को होगी वोटिंग?

सीट मतदान की तारीख
अस्का (Aska) 20 मई 2024, पांचवां चरण
बालासोर (Balasore) 1 जून 2024, सातवां चरण
बारगढ़ (Bargarh) 20 मई 2024, पांचवां चरण
बरहामपुर (Berhampur) 13 मई 2024, चौथा चरण
भद्रक (Bhadrak) 1 जून 2024, सातवां चरण
भुवनेश्वर (Bhubneshwar) 25 मई 2024, छठवां चरण
बलांगीर (Balangir) 20 मई 2024, पांचवां चरण
कटक (Cuttack) 25 मई 2024, छठवां चरण
ढेंकानाल (Dhenkanal) 25 मई 2024, छठवां चरण
जगतसिंहपुर (Jagatsinghpur) 1 जून 2024, सातवां चरण
जाजपुर (Jajpur) 1 जून 2024, सातवां चरण
कालाहांडी (Kalahandi) 13 मई 2024, चौथा चरण
कंधमाल (Kandhamal) 20 मई 2024, पांचवां चरण
केंद्रपाड़ा (Kendrapara) 1 जून 2024, सातवां चरण
क्योंझर (Keonjhar) 25 मई 2024, छठवां चरण
कोरापुट (Koraput) 13 मई 2024, चौथा चरण
मयूरभंज (Mayurbhanj) 1 जून 2024, सातवां चरण
नबरंगपुर (Nabarangpur) 13 मई 2024, चौथा चरण
पुरी (Puri) 25 मई 2024, छठवां चरण
संबलपुर (Sambalpur) 25 मई 2024, छठवां चरण
सुंदरगढ़ (Sundargarh) 20 मई 2024, पांचवां चरण

ओडिशा की लोकसभा सीटों के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 
यह भी पढ़ें
महागठबंधन में फिर खींचतान? कांग्रेस को सिर्फ इतनी सीटें देना चाहते हैं तेजस्वी, अब लालू के पाले में ‘गेंद’
Chirag Paswan: BJP से मिल गया ग्रीन सिग्नल? बिहार की इस ‘हॉट’ सीट पर चिराग की तैयारी तेज, पिछली बार ऐसा था रिकॉर्ड

source

Previous post Uttar Pradesh Budget: उत्तर प्रदेश का साल 2024-25 का बजट पेश, इन जिलों को मिलेगी बड़ी सौगात! – Aaj Tak
Next post लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान, सुनिए क्या कहा? – Aaj Tak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *