—विज्ञापन—
Breaking News Live Updates: आज उत्तर प्रदेश के नामी गैंगस्टर रहे मुख्तार अंसारी के होमटाउन गाजीपुर में प्रधानमंत्री मोदी चुनावी रैली करेंगे। इसके अलावा आज बिहार में भी उनकी 3 रैलियां हैं। गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा के बारीपदा, चंदबली, कोरेई, निमापारा और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर-कांगड़ा में चुनावी रैली करेंगे। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव का आज PM मोदी को लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में रोड शो है। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव गोरखपुर में चुनावी रैली करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आज शिमला में जनसभा करेंगे। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
छत्तीसगढ़ के सुकमा में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। नक्सलियों की फायरिंग का जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, जिसमें कई नक्सलियों के घायल होने की खबर आ रही है। एसपी किरण चव्हाण ने एनकाउंटर की जानकारी दी। नक्सलियों ने 26 मई को बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा बंद करने की चेतावनी दी है। इसे लेकर पुलिस अलर्ट है।
अमित शाह ने कहा कि अगर आप दीया लेकर भी ढूंढोगे, तो भी अनुराग ठाकुर जैसा सांसद नहीं मिलेगा। इन्होंने न केवल अपने क्षेत्र की चिंता की, बल्कि भाजपा और भाजपा की विचारधारा के साथ देश भर के युवाओं को लामबंद करने का काम किया है। कांग्रेस के नेता डरते हैं कि पीओके की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं आज देवभूमि से कहता हूं कि राहुल बाबा हम भाजपा वाले हैं, एटम बम से नहीं डरते। मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। 5 चरण का मतदान पूरा हो चुका है, आज छठे चरण का मतदान चल रहा है। 5 चरण में ही मोदी 310 पार कर गए हैं। अब छठे और सातवें में 400 पार कराकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। 400 पार की जिम्मेदारी सातवें चरण वालों पर है। हमारा तो 400 पार हो रहा है, लेकिन राहुल बाबा फिर एक बार 40 के नीचे सिमट रहे हैं। हमारे विधानसभा उप-चुनाव के उम्मीदवारों को भी जीता दीजिए यहां भी भाजपा की सरकार बनेगी।
केरल के तिरुवनंतपुरम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलभराव और अन्य समस्याओं को लेकर मेयर का इस्तीफा मांगा। इसे लेकर उन्होंने नगर निगम कार्यालय तक विरोध मार्च किया। इस पर पुलिस ने भाजपाइयों पर पानी की बौछारें कीं।
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने बलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन कहता है मिलकर लड़ेंगे, चुनाव जीतेंगे तो मिलकर लूटेंगे और चुनाव हारेंगे तो 4 जून को फिर से टूटेंगे। 4 जून को इनकी दोस्ती फिर से खंड-खंड हो जाएगी
मध्य प्रदेश में नर्सिंग फर्जीवाड़े से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। 66 नर्सिंग कॉलेज ठीक नहीं है, जबकि 10 नर्सिंग कॉलेज के अस्तित्व में होने पर सवाल उठ रहे हैं। नर्सिंग कॉउंसिल द्वारा भेजे गए पत्र पते पर नहीं पहुंचे। नर्सिंग कॉउंसिल का पत्र वापस आ गया। सभी 66 अनसूटेबल पाए गए नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निरस्त कर दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को कैसा पीएम चाहिए? भारत को ऐसा पीएम चाहिए जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने रख सके। वहीं, दूसरी ओर ये इंडी वाले हैं। इंडी गठबंधन की योजना 5 साल में 5 पीएम देने की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पाटलिपुत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 24 के इस चुनाव में एकतरफ 24 घंटे मेहनत करना वाला मोदी है तो दूसरी तरफ 24 घंटे झूठ बोलने वाला INDI गठबंधन है। वहीं दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन है, जिसके पास कोई काम नहीं है, देशवासियों ने इनकी छुट्टी कर दी है। LED के बल्ब का जमाना चल रहा है और बिहार में एक लालटेन लेकर घूम रहा है। ये ऐसा लालटेन है जो सिर्फ एक ही घर में रोशनी कर रहा है। बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा ही अंधेरा फैलाया है।
महाराष्ट्र में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले के बाद अब नागपुर में बड़ा हादसा हुआ। एक बेकाबू कार ने एक बच्चे समेत 3 लोगों को कुचल दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसपर भीड़ ने तोड़फोड़ की। पुलिस ने ड्राइवर समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में लगे डिज्नीलैंड मेले में तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक की पहचान सोहेल खान (12), अनिल कुमार पांडे (28), समीर खान (21) के रूप में हुई। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में डिज्नीलैंड मेले की घटना हुई। ये तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। मौत की वजह फूड पॉइजनिंग बताई जा रही है।
केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में ‘मां समलेश्वरी’ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि देश में छठे चरण का लोकसभा मतदान आज संपन्न होगा। ओडिशा विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान भी आज संपन्न होगा। ओडिशा में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा और भाजपा की सरकार बनेगी। मैं मतदातों से निवेदन करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें।
भोपाल में हज के नाम पर चार लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने बुजुर्ग मोहम्मद अब्दुल सलाम को अपना निशाना बनाया है। पासपोर्ट और वीजा के नाम पर 5 लाख रुपए ठग लिए थे। आरोपी ने बुजुर्ग महिला को सिर्फ 1 लाख रुपए लौटाए। महिला ने आरोपी शाहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
डोंबिवली बॉयलर ब्लास्ट केस में अमुदान केमिकल कंपनी के मालिक और मुख्य आरोपी मलय प्रदीप मेहता को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी की मां मां मालती मेहता को भी पुलिस ने नासिक से हिरासत में लिया है। डोंबिवली बॉयलर विस्फोट की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 60 अन्य घायल हो गए हैं।
Dombivali boiler blast case: Amudan Chemical Company owner and main accused Malay Pradeep Mehta arrested by Thane Crime Branch, will be presented in the court today. Malaya Mehta's mother Malti Mehta has also been detained by Thane Police from Nashik.11 people have died and 60…
— ANI (@ANI) May 25, 2024
Dombivali boiler blast case: Amudan Chemical Company owner and main accused Malay Pradeep Mehta arrested by Thane Crime Branch, will be presented in the court today. Malaya Mehta's mother Malti Mehta has also been detained by Thane Police from Nashik.11 people have died and 60…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
—विज्ञापन—
BAG FILMS & MEDIA LTD
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in