अगर आपके बिजली का मीटर भी चल रहा तेज, ज्यादा आ रही रीडिंग तो ऐसे कराएं चेक

Spread the love

अगर आपके बिजली का मीटर भी तेज रहा है। मीटर रीडिंग ज्यादा आ रही है तो मीटर चेक लगवाकर जांच करवा सकते हैं। इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आपके बिजली का मीटर भी चल रहा तेज, ज्यादा आ रही रीडिंग तो ऐसे कराएं चेक

 

लखनऊ के 500 से अधिक उपभोक्ता तीन-चार महीनों से मीटर तेज चलने और अधिक यूनिट का बिल आने से परेशान हैं। अगर कोई उपभोक्ता चाहे तो निर्धारित फीस जमा कर चेक मीटर लगवा सकता है। भवन में लगे और चेक मीटर से 07-15 दिनों की रीडिंग ली जाएगी। पता लग जाएगा कि मीटर खराब है या सही रीडिंग ले रहा है।

बिजली विभाग में मीटर तेज चलने, बिल ज्यादा आने, चेक मीटर न लगने की शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। मानक नगर निवासी प्रियंका यादव (खाता सं. 6805385568) का घरेलू कनेक्शन है। उन्होंने छह सितम्बर को चेक मीटर लगाने का आवेदन किया था पर विभाग द्वारा अभी तक नहीं लगाया गया। ठाकुरगंज डिवीजन निवासी कुसुम देवी ने (खाता सं. 0824921314) भी चेक मीटर लगाने की शिकायत की थी, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मीटर तेज चलने के ज्यादातर मामलों में कारण उपकरणों का पुराना होना और वायरिंग में अर्थिंग न होना है। मीटर में खराबी नहीं है।

मध्यांचल विद्युत निगम निदेशक (वाणिज्य) योगेश कुमार ने बताया कि चेक मीटर की कमी नहीं है। जैसे ही मीटर तेज चलने की शिकायत आती है तत्काल लगाया जाता है। जहां कमी है, वहां नए चेक मीटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Previous post यूपी के वाहन चालकों को बड़ी राहत, इन लोगों का माफ होगा 11 लाख ई-चालान, योगी सरकार के बाद कोर्ट का आदेश
Next post ATM कार्ड बना ICU! सरकार को लूट रहे अस्पताल, बिल बढ़ाने के खेल में 369 हॉस्पिटल आयुष्मान भारत से बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *