Lok Sabha Elections 2024: Zee News- Matrize Opinion Poll में NDA को प्रचंड बहुमत, 100 सीटों से नीचे सिमटा I.N.D.I.A – Zee Business हिंदी

Spread the love

Lok Sabha Elections 2024, Zee News-Matrize Opinion Poll: चुनाव आयोग द्वारा शनिवार 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. इससे पहले Zee News- Matrize के ओपिनियन पोल में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को प्रचंड बहुमत मिल रहा है. वहीं, I.N.D.I.A गठबंधन 100 सीटों से नीचे सिमट रहा है. ओपिनियन पोल के मुताबिक NDA गठबंधन को 543 सीटों में से 390 सीट मिल रही है. इंडी गठबंधन को 96 और अन्य को 57 सीट मिल सकती है.कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी क्लीन स्वीप कर रही है. वहीं, यूपी, बिहार जैसे राज्यों में एनडीए की सीटों में बंपर इजाफा हो रहा है. 

Zee News- Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एनडीए की झोली में 78 सीट आ सकती है.वहीं, इंडी गठबंधन को केवल दो सीटों से संतोष करना होगा. बिहार की 40 सीटों में एनडीए को 37 और इंडी गठबंधन को 03 सीटें मिल सकती है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी को बढ़त है. पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में टीएमसी 24 और एनडीए को 17 सीटें मिल सकती है. वहीं, महाराष्ट्र की 48 सीटों में एनडीए 45 और इंडी गठबंधन 03 सीट जीत सकती है. 


Zee News- Matrize के ओपिनियन पोल  में एनडीए दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान,गुजरात, दमन, दादरा और नगर हवेली,अंडमान-निकोबार, चंडीगढ़, गोवा में क्लीन स्वीप कर रही है. वहीं, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 29 में से 28 सीटें मिल सकती हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी को 5,कांग्रेस को 3 और शिरोमणि अकाली दल को एक सीट मिल सकती है. बीजेपी को 3 सीटें और अन्य को एक सीट मिलती दिख रही है. हरियाणा की 10 सीटों में 09 एनडीए और एक इंडी गठबंधन के खाते में जाते दिख रही है. हिमाचल में चार में से तीन सीट एनडीए और एक सीट कांग्रेस जीत सकती है.

ओपिनियन पोल में झारखंड में एनडीए को 14 में से 13 सीट  मिल रही है और इंडी गठबंधन को केवल एक सीट मिल रही है. असम की 14 सीटों में एनडीए को 11 सीटें और इंडी गठबंधन को 1 सीट और दो को अन्य मिल सकती है.नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों की 11 सीटों में से एनडीए को 10 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, एक सीट इंडी गठबंधन के खाते में जाती दिख रही है. आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में हो रहे पहले चुनाव में एनडीए को पांच में से दो सीटें, इंडी गठबंधन को एक और अन्य को दो सीट मिल सकती है. लद्दाख की एक सीट एनडीए के खाते में जा सकती है. ओडिशा में एनडीए को 11 और अन्य को 10 सीटें मिल सकती है.
Zee News- Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक  साउथ के कई राज्यों में एनडीए चौंकाने वाला प्रदर्शन कर रही है. दक्षिण के द्वार कर्नाटक में एनडीए को 28 में से 23 सीटें मिल रही है. वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस के खाते में सिर्फ 5 सीट जा रही है. तेलंगाना में कुल 17 सीटों में कांग्रेस को सर्वाधिक 9 सीटें मिलती दिख रही है. बीजेपी को 5 सीटों का अनुमान है. BRS और BSP के गठबंधन को 2 सीटें और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 1 सीट मिल सकती है.  
ओपिनियन पोल में दक्षिण के राज्य केरल से एनडीए के लिए बुरी खबर आई है. यहां की सभी 20 सीटों पर इंडी गठबंधन क्लीन स्वीप करता नजर आ रहा है. कांग्रेस को यहां नौ, सीपीएम को आठ और अन्य को तीन सीट मिल रही है.तमिलनाडु की 39 सीटों में 36 सीटें इंडी गठबंधन के पास जाती दिख रही है. NDA को एक सीट और AIADMK को 01 सीट मिल सकती है. वहीं, आंध्र प्रदेश में मुकाबला टक्कर का है. यहां 25 सीटों में एनडीए की झोली में YSRCP को 12 जबकि NDA गठबंधन को 13 सीट मिल रही हैं. 
Zee News- Matrize के ओपिनियन पोल  में लोकसभा की 543 सीटों पर एक 1,13,843 लोगों की राय ली गई है. जिसमें 61,475 पुरुष और 37,568 महिलाएं शामिल है. साथ ही इस ओपिनियन पोल में 14,799 फ़र्स्ट टाइम वोटर्स की राय भी शामिल की गई है. ओपिनियन पोल के नतीजों में मार्जिन ऑफ़ एरर प्लस माइनस 2 प्रतिशत है. 
income tax calculator
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.

source

Previous post UP Lok Sabha Elections 2024 Date: यूपी में सभी सात चरणों में लोकसभा चुनाव, जानिए किस तिथि को कहां डाले जाएंगे वोट – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
Next post Narendra Modi in Kashmir: जम्मू कश्मीर के लोगों से पीएम मोदी ने किया ये आव्हान – ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *