ABP Cvoter Opinion Poll Highlights: 400 के लक्ष्य से कितनी दूर है NDA, चुनावों के ऐलान से पहले ओपिनियन पोल ने – ABP न्यूज़

Spread the love

लोकसभा चुनाव में अब काफी कम वक्त रह गया है. सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दो-दो लिस्ट भी जारी कर दी हैं. टीएमसी, सपा, टीडीपी, बीआरएस समेत अन्य क्षेत्रीय पार्टियों ने भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इन सबके बीच चुनाव आयोग शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करेगा. लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले abp न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस पोल के नतीजे शाम 5 बजे से आप एबीपी चैनल और वेबसाइट पर देख सकते हैं. 
जहां बीजेपी ने इस बार NDA के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है. वहीं बीजेपी खुद 370 सीटें जीतने का दावा कर रही है. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को सत्ता से बेदखल करने के लिए ‘INDIA’ गठबंधन बनाया है. हालांकि, कई राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा है. पश्चिम बंगाल में भी ममता ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. 
(Disclaimer- लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले abp न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. लोकसभा की सभी 543 सीटों सीटों के लिए 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार एनडीए के सहयोगियों में सबसे ज्यादा सीट बीजेपी को मिलने जा रहा है. बीजेपी को 316, टीडीएस और जनसेना पार्टी को 17, जेडीयू और एलजेपी को 15, जेडीएस को 2, एजेपी और यूसीसीएल को 3, आजसू पार्टी 1, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी को महाराष्ट्र में 6 सीट, एनपीपी को 2, एनडीपीपी को 1, एसकेएम को 1, अपना दल को 2 सीट मिलेगा.
आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के साथ पार्टी के नेता बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 सीट जीतने की बात कह रही है. एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार देश की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 366 सीट सीट मिलने का अनुमान है.
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार देश की 543 लोकसभा सीटों पर एनडीए को 46 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी, अन्य को 15 फीसदी वोट मिलने संभावना है.
लोकसभा चुनाव ओपिनयन पोल में वोट शेयर
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल में देश की 543 लोकसभा सीटों का आंकड़ा आ चुका है. इसमें एनडीए को स्पष्ट रूप से बहुमत मिलता नजर आ रहा है. एनडीए को 366 सीट, इंडिया गठबंधन को 156 सीट, अन्य को 21 सीट मिल सकता है.
543 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 42 फीसदी, एनडीए को 41 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 7 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. यहां एनडीए और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है.
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है. राज्य की 42 सीटों में से एनडीए को 19 सीट, टीएमसी को 23 सीट मिल सकता है.
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 20 सीट, इंडिया गठबंधन को 20 सीट मिलने की संभावना है. महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन एनडीए को टक्कर देती नजर आ रही है.
एनडीए- 28 सीट
इंडिया गठबंधन- 20 सीट
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए जबरदस्त प्रदर्शन कर सकती है. यहां की कुल 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 32 सीट और इंडिया गठबंधन को 8 सीट मिल सकता है.
आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल में एनडीए देश भर में जरदस्त प्रदर्शन करती नजर आ रही. ओपिनियन पोल के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
ओडिशा में लोकसभा की कुल 21 सीट हैं. ओपिनियन पोल में इंडिया गठबंधन को एक भी सीट मिलता नजर नहीं आ रहा है. 
WATCH | ओडिशा के ओपिनियन पोल पर क्या बोली पुरी की जनता ?… सुनिए @manogyaloiwal | @Sheerin_sherry | https://t.co/smwhXURgtc#OpinionPollOnABP #LokSabhaElection2024 #NDA #INDIAAlliance pic.twitter.com/Jhqo2CFGdb

source

Previous post Narendra Modi in Kashmir: जम्मू कश्मीर के लोगों से पीएम मोदी ने किया ये आव्हान – ABP न्यूज़
Next post कल ही पीएम मोदी ने की थी खट्टर की तारीफ, आज इस्तीफा… हरियाणा में सरप्राइज चेंज – Aaj Tak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *