
लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर लोक भवन, लखनऊ में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 81 शिक्षकों का सम्मान किया।
इस अवसर पर 2,204 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट वितरण, 1,236 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया। साथ ही, बाल कथाओं के संग्रह ‘गुल्लक’, शैक्षिक नवाचारों के संकलन ‘उद्गम’ एवं ‘बाल वाटिका हस्तपुस्तिका’ का विमोचन एवं ‘उद्गम’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग भी की।