राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अमेरिका में जश्न शुरू, न्यू जर्सी में उमड़ा कारों का सैलाब; जगह-जगह लगे होर्डिंग्स

Spread the love

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम अमेरिका तक दिखाई दे रही है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अमेरिका में भारतीयों ने कार रैली निकाली। इस रैली में 350 से ज्यादा कारों ने हिस्सा लिया। इतना ही नहीं जगह-जगह पर राम मंदिर के होर्डिंग्स भी लगाए गए। वीएचपी ने अमेरिका में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक म्यूजिकल लाइट शो का भी आयोजन किया।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम अमेरिका तक दिखाई दे रही है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अमेरिका में भारतीयों ने कार रैली निकाली। इस रैली में 350 से ज्यादा कारों ने हिस्सा लिया।

न्यू जर्सी में निकाली गई कार रैली

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, न्यू जर्सी के एडिसन में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कारों की रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में सैकड़ों भारतीयों ने शिरकत की। इतना ही नहीं जगह-जगह पर राम मंदिर के होर्डिंग्स भी लगाए गए।

10 राज्यों में लगाए गए प्राण प्रतिष्ठा के होर्डिंग्स

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने अमेरिका में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक म्यूजिकल लाइट शो का भी आयोजन किया। साथ ही अमेरिका के 10 राज्यों में प्राण प्रतिष्ठा के होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं। ये होर्डिंग्स टेक्सास, इलिनोइस, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और जॉर्जिया सहित अन्य राज्यों में लगाए गए हैं।

हिंदू परिषद अमेरिका के महासचिव अमिताभ वीडब्ल्यू मित्तल ने कहा कि अमेरिकी हिंदू राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। वे अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अमेरिका में हो रहे आयोजनों में शिरकत कर रहे हैं। उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ दिन का बेसब्री से इंतजार है।

उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष्य में पूरे अमेरिका में हिंदू अमेरिकी समुदाय ने कई कार रैलियां आयोजित की हैं और ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए कई और कार्यक्रमों की योजना बनाई है।

मॉरीशस के सभी मंदिरों में होगा रामायण मंत्रोच्चार

इस बीच, मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर महासंघ के अध्यक्ष भोजराज घूरबिन ने बताया कि मॉरीशस के सभी मंदिरों में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामायण मंत्रोच्चार का आयोजन किया जाएगा।

Previous post Bharat Jodo Nyay Yatra Live: मणिपुर के लिए रवाना हुई राहुल गांधी की स्पेशल फ्लाइट, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेता मौजूद
Next post Palghar: मॉब लिंचिंग में मारे गए तीन साधुओं के परिजनों को सीएम शिंदे ने दी आर्थिक मदद, सौंपा 5-5 लाख रुपये का चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *