मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम – Aaj Tak

Spread the love

Feedback
उत्तर भारत के राज्यों से ठंड की वापसी हो गई है. उत्तर भारत के ज्यादातर मैदानी इलाकों में मौसम साफ नजर आ रहा है.  हालांकि, मौसम विभाग ने आज यानी 16 मार्च से कुछ राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में आज से बारिश का दौर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये सिलसिला 19 मार्च तक जारी रह सकता है.
जानें कब कहां होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो गंगीय पश्चिम बंगाल  में 16 से 20 मार्च तक गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. इसी दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 16 से 20 मार्च तक मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.मौसम विभाग की मानें तो 17 मार्च और 18 मार्च को विदर्भ में ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.  वहीं, 18 और 19 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश में भी ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेगी.वहीं, आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 16 मार्च को हल्की बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आंशिकतौर पर बादल छाए रह  सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में नई दिल्ली के अधिकतम तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिलेगी. 
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, गाजियाबाद में भी आज आसमान साफ रहेगा. 
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 
पिछले 24 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और असम के उत्तरी तट पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. वहीं, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और दक्षिण केरल में हल्की बारिश हुई है. अगर तापमान की बात करें तो ओडिशा के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.1 या उससे अधिक ऊपर था. वहीं, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 से 5 डिग्री तक ऊपर था. 
 
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

Previous post PM ने 10 वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च की: 85 हजार करोड़ की योजनाओं का इनॉगरेशन किया, साबरमती में कोचरब आश्रम का उ… – Dainik Bhaskar
Next post ग्रीक PM बोले- मोदी सच्चे दोस्त, दूरदर्शी नेता: भारत आना सौभाग्य की बात; 9वें रायसीना डायलॉग के चीफ स्पीकर … – Dainik Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *