लखनऊ में अपार्टमेंट से निकली कार ने दो साल की मासूम को रौंदा, आक्रोशित लोगों का हंगामा

Spread the love

लखनऊ में बुधवार की देर शाम कैसरबाग में स्थित एक अपार्टमेंट से निकली कार ने वहीं पर आई एक दो साल की बच्ची को रौंद दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की लाश देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

लखनऊ में अपार्टमेंट से निकली कार ने दो साल की मासूम को रौंदा, आक्रोशित लोगों का हंगामा

लखनऊ में बुधवार की देर शाम कैसरबाग के घसियारी मंडी में स्थित एक अपार्टमेंट से निकली कार ने वहीं पर आई एक दो साल की बच्ची को रौंद दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की लाश देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कार चालक पर तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर में ही पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस लोगों को शांत करने की कोशिशों में जुटी रही। बच्ची राखी के मौके पर बाराबंकी से लखनऊ आई थी। एक तरफ लोगों का गुस्सा दिखाई दिया तो दूसरी तरफ बच्ची के परिवार में कोहराम मचा रहा।

कैसरबाग के घसियारी मंडी इलाके में सिल्वर हाइट अपार्टमेंट है। यहां पर राखी के मौके पर एक परिवार बाराबंकी से आया हुआ था। परिवार की दो साल की मासूम सृष्टि अपार्टमेंट के नीचे ही बुधवार की शाम खेल रही थी। इसी दौरान अपार्टमेंट से निकली एक कार ने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। बच्ची को रौंदते हुए कार आगे निकल गई। लोगों ने दौड़कर बच्ची को उठाया तो उसकी मौत हो चुकी थी।

बच्ची की लाश देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजन और आक्रोशित लोग कार वाले पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। कुछ देर में ही एसीपी कैसरबाग पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाने की कोशिश की गई।

लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हंगमा शुरू कर दिया। हंगामा देखते हुए कैसरबाग सर्किल के तीनों थानों की पुलिस बुला ली गई। ​​​​कैसरबाग थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के तहत केस दर्ज कर अपार्टमेंट और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के से गाड़ी और ड्राइवर के की तलाश में जुट गई है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बाराबंकी चंदौली निवासी दुर्गेश गुप्ता दो महीने पहले अपनी पत्नी कंचन और बेटी सृष्टि को कैसरबाग स्थित घसियारी मंडी स्थित ससुराल छोड़ गए थे। बुधवार रात करीब आठ बजे सृष्टि अपार्टमेंट के परिसर में खेल रही थी।

इसी दौरान अपार्टमेंट से निकली कार ने उसे कुचल दिया। घर से बाहर निकली कंचन ने उसको खून से लथपथ पड़ा देखा। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। परिजन उसको गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने चेक किया तो सीसीटीवी में घटना दिखाई दी है।

परिजनों का आरोप हैं कि उनकी बच्ची को रौंदने वाला आरोपी सिल्वर हाइट अपार्टमेंट में ही रहता है, पुलिस ने उसकी पहचान भी कर ली है, लेकिन कुछ बता नहीं रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि अपार्टमेंट और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से दुर्घटना करने वाले वाहन और उसके चालक के विषय में जानकारी जुटा रही है।

Previous post योगी सरकार का पुलिस वालों को तोहफा, कैबिनेट बैठक में भत्ता बढ़ाने समेत ये प्रस्ताव मंजूर
Next post लखनऊ में NSG-ATS की मॉकड्रिल, आसमान में मंडराए हेलीकाप्टर, खतरे का ऐसे खात्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *